सड़क किनारे चाय बेचने से एवरेस्ट फतह तक, मेघालय की रिफिनेस वार्जरी की प्रेरक कहानी-OxBig News Network

Must Read

उन्होंने कहा, ‘‘यह मेरा घर है। मेरी जड़ें मुझे जमीन से जोड़े रखती हैं… पहाड़ हमें विनम्रता सिखाते हैं। जब मैं एवरेस्ट की चोटी पर खड़ी हुई, तो मुझे एहसास हुआ कि हम कितने छोटे और महत्वहीन हैं। यही एक सबक था जो मैं अपने साथ लेकर आई हूं और सबके साथ साझा कर रही हूं।’’

रिफिनेस के पिता श्लुरबोर खारम्यंडई कम बोलते हैं हालांकि बेटी के इस साहसिक कार्य पर अपनी गर्वमिश्रित खुशी छुपा नहीं पाए।

उन्होंने कहा, ‘‘यह हमारे लिए गर्व का क्षण है। मैं कामना करता हूं कि उसे जल्द से जल्द सरकारी नौकरी मिल जाए ताकि वह परिवार का भी भरण-पोषण कर सके, लेकिन मैं यह भी नहीं चाहता कि वह सपने देखना बंद कर दे। वह बड़ी उड़ान भरने के लिए आजाद है।’’

उनकी बड़ी बहन नूरी भी पारिवारिक चाय की दुकान के काम में हाथ बंटाती हैं। नूरी भी अपनी भावना छिपा नहीं सकीं। उन्होंने मुस्कुराते हुए एक ग्राहक को चाय का कप देते हुए कहा, ‘‘ईश्वर हमारे परिवार के प्रति दयालु है।’’

नूरी ने कहा, ‘‘अपनी बहन को दुनिया के शिखर पर पहुंचते देखना एक सपने के सच होने जैसा है। उसने बहुत मेहनत की है और वह इस प्यार और सम्मान की हकदार है।’’

रिफ़िनेस का एवरेस्ट तक का सफर आसान नहीं था। प्राकृतिक सुंदरता से भरपूर होने के बावजूद मेघालय में पर्वतारोहण के बुनियादी ढांचे और साहसिक खेलों के लिए संगठित समर्थन का अभाव है। यहां खासकर एथलीटों के लिए प्रायोजन और वित्तपोषण सीमित हैं और पर्वतारोहण राज्य में एक लोकप्रिय खेल नहीं है।

हालांकि अपने अटूट दृढ़ संकल्प, गहन प्रशिक्षण और परिवार के भावनात्मक समर्थन की ताकत से रिफिनेस ने अपने रास्ते में आने वाली हर बाधा को पार कर लिया। उन्होंने कहा, ‘‘मैं युवाओं, खासकर लड़कियों को यह दिखाना चाहती हूं कि हम भी बड़े सपने देख सकते हैं और उन्हें साकार कर सकते हैं – भले ही हम छोटी शुरुआत करें।’’

वंचित परिवारों के बच्चों के लिए उन्होंने संदेश देते हुए कहा, ‘‘आपकी पृष्ठभूमि आपकी महत्वाकांक्षा को कभी सीमित नहीं करे। खुद पर विश्वास रखें और आगे बढ़ते रहें।’’

मेघालय के मुख्यमंत्री कॉनराड के. संगमा ने उन्हें नकद पुरस्कार से सम्मानित किया और राज्य के युवाओं के लिए उनकी यात्रा के महत्व को स्वीकार किया। रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने उन्हें भारत की युवा पीढ़ी का एक शानदार उदाहरण बताया। खनिज संसाधन विभाग (डीएमआर) ने भी उन्हें सम्मानित किया। 

sport, sports, sports news, sports news, sports news today, sports news in hindi, cricket, cricket news, cricket news today, hindi news, hindi news today, latest hindi news, latest news update, oxbig, oxbig news, oxbig news today, oxbig news hindi, hindi oxbig

English News
https://www.navjivanindia.com/sports/from-selling-tea-on-the-roadside-to-conquering-everest-the-inspiring-story-of-refines-warjri-of-meghalaya

- Advertisement -

More articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisement -

Latest Article

- Advertisement -