पंजाब की रिटेंशन लिस्ट में दिखेंगे बड़े स्टार, दिग्गज की भविष्यवाणी से IPL ऑक्शन में आएगा भूचाल-OxBig News Network

0
41
पंजाब की रिटेंशन लिस्ट में दिखेंगे बड़े स्टार, दिग्गज की भविष्यवाणी से IPL ऑक्शन में आएगा भूचाल-OxBig News Network

Punjab Kings Retention List IPL 2025: पंजाब किंग्स आईपीएल इतिहास की उन टीमों में से एक है, जो कभी खिताब नहीं जीत पाई हैं. जहां भारतीय फैंस CSK और RCB जैसी टीमों की रिटेंशन लिस्ट जानने के लिए बहुत उत्साहित हैं, इस बीच सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) के कोच रह चुके टॉम मूडी ने पंजाब द्वारा रिटेन किए जाने वाले खिलाड़ियों की भविष्यवाणी की है. उनका मानना है कि पंजाब को कई बड़े खिलाड़ियों को रिटेन करने के बजाय उनपर राइट टू मैच कार्ड खेलना चाहिए.

टॉम मूडी ने चौंकाने वाली भविष्यवाणी करते हुए बताया कि पंजाब किंग्स को शशांक सिंह और हरप्रीत ब्रार को अगले सीजन के लिए अनकैप्ड प्लेयर्स के तौर पर रिटेन करना चाहिए. उन्होंने कहा, “जब अनकैप्ड प्लेयर्स की बात आए तो मेरी नजर में कुछ खिलाड़ी हैं जिन्हें मैं ऑक्शन से पहले रिटेन करना चाहूंगा. मिडिल ऑर्डर में पावर हिटिंग के लिए शशांक सिंह, जिनका पिछला सीजन शानदार गुजरा था. मैं उनके अलावा बाएं हाथ के स्पिन गेंदबाज हरप्रीत ब्रार को भी रिटेन करने पर जोर देता.”

अर्शदीप, रबाडा और…

टॉम मूडी ने एक और चौंकाने वाली बात कही. उनके अनुसार पंजाब किंग्स को अर्शदीप सिंह, सैम कर्रन और कैगिसो रबाडा जैसे टॉप खिलाड़ियों पर RTM कार्ड खेलना चाहिए. उन्होंने कहा, “पंजाब किंग्स की जगह मैं होता तो खिलाड़ी रिटेन नहीं करता. मैं अर्शदीप सिंह, सैम कर्रन और कैगिसो रबाडा जैसे टॉप खिलाड़ियों पर राइट टू मैच कार्ड का इस्तेमाल करने के बारे में सोचता. जीतेश शर्मा भी उन खिलाड़ियों में से एक हैं, मैं जिनपर RTM कार्ड का प्रयोग करना पसंद करूंगा.”

IPL 2025 मेगा ऑक्शन से पहले ही पंजाब किंग्स ने अपने खेमे में बहुत बड़ा बदलाव कर दिया था. ऑस्ट्रेलियाई दिग्गज क्रिकेटर रिकी पोंटिंग दिल्ली कैपिटल्स का साथ छोड़कर अब पंजाब किंग्स के हेड कोच बन गए हैं. ऐसे में देखना दिलचस्प होगा कि क्या पंजाब की टीम का पूरी तरह कायापलट होने वाला है.

यह भी पढ़ें:

Prithvi Shaw: मोटापा बना मुसीबत तो टीम से बाहर हुए पृथ्वी शॉ, अब भारतीय दिग्गज ने दे डाला बहुत बड़ा बयान

sport, sports, sports news, sports news, sports news today, sports news in hindi, cricket, cricket news, cricket news today, hindi news, hindi news today, latest hindi news, latest news update, oxbig, oxbig news, oxbig news today, oxbig news hindi, hindi oxbig

English News

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here