दिल्ली कैपिटल्स को मिला नया गेंदबाजी कोच, धोनी के साथ जीत चुका है वर्ल्ड कप-OxBig News Network

Must Read

Munaf Patel Appointed Dehi Capitals Bowling Coach: भारत के पूर्व तेज गेंदबाज मुनाफ पटेल को दिल्ली कैपिटल्स का गेंदबाजी कोच नियुक्त किया गया है. वो अब दिल्ली के कोचिंग स्टाफ में हेड कोच हेमंग बदानी और डायरेक्टर ऑफ क्रिकेट वेणुगोपाल राव का साथ देंगे. साल 2018 में क्रिकेट करियर को अलविदा कहने के बाद मुनाफ पटेल पहली बार कोचिंग के क्षेत्र में कदम रखने जा रहे हैं. मुनाफ पटेल अपने IPL करियर में राजस्थान रॉयल्स, मुंबई इंडियंस और गुजरात लायंस के लिए खेले थे.

दिल्ली कैपिटल्स ने सोशल मीडिया के माध्यम से मुनाफ पटेल को बॉलिंग कोच बनाए जाने की पुष्टि की है. वो बॉलिंग कोच के रोल में ऑस्ट्रेलियाई ऑलराउंडर जेम्स होप्स की जगह लेने वाले हैं. बताते चलें कि आईपीएल 2025 मेगा ऑक्शन से पूर्व दिल्ली कैपिटल्स ने अक्षर पटेल, ट्रिस्टन स्टब्स, कुलदीप यादव और अभिषेक पोरेल को रिटेन किया था. टीम के अंदर फिलहाल एक भी तेज गेंदबाज नहीं है, ऐसे में नीलामी में मुनाफ पटेल पर जिम्मेदारी होगी कि वो टीम को एक मजबूत गेंदबाजी लाइन-अप तैयार करके दें.

बदल गई है दिल्ली कैपिटल्स

आईपीएल 2024 के बाद रिकी पोंटिंग ने दिल्ली कैपिटल्स का हेड कोच पद छोड़ दिया था, वो अब पंजाब किंग्स के कोच बन चुके हैं. रिकी पोंटिंग की जगह पूर्व भारतीय क्रिकेटर हेमंग बदानी अब दिल्ली के मुख्य कोच होंगे. गेंदबाजी कोच का रोल मुनाफ पटेल निभाएंगे. कोचिंग स्टाफ के अलावा इस बार टीम का कप्तान भी बदलने वाला है. ऋषभ पंत को रिलीज किया जा चुका है और अटकलें हैं कि इस बार अक्षर पटेल को DC की कमान सौंपी जा सकती है.

मुनाफ पटेल के क्रिकेट करियर पर नजर डालें तो उन्होंने भारत के लिए 13 टेस्ट मैचों में 35 विकेट लिए. उनके नाम 70 वनडे मैचों में 86 विकेट और 3 टी20 मैचों में उन्होंने 4 विकेट लिए थे. मुनाफ पटेल 2011 में वर्ल्ड कप विजेता भारतीय टीम का हिस्सा रहे थे. याद दिला दें कि उन्होंने 2011 वर्ल्ड कप में भारत के लिए 8 मैचों में कुल 11 विकेट चटकाए थे.

यह भी पढ़ें:

Photos: विराट कोहली या रोहित शर्मा, ऑस्ट्रेलिया दौरे पर किसके बैट की कीमत है ज्यादा?

sport, sports, sports news, sports news, sports news today, sports news in hindi, cricket, cricket news, cricket news today, hindi news, hindi news today, latest hindi news, latest news update, oxbig, oxbig news, oxbig news today, oxbig news hindi, hindi oxbig

English News

- Advertisement -

More articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisement -

Latest Article

- Advertisement -