पूर्व ऑस्ट्रेलियाई टेस्ट ओपनर कीथ स्टैकपोल का 84 वर्ष की आयु में निधन-OxBig News Network

Must Read

1968 की एशेज सीरीज के लिए उन्हें टीम में नहीं चुना गया, लेकिन 1972 में उन्हें उपकप्तान बनाया गया। तब कप्तान इयान चैपल थे और उस सीरीज में कीथ ने बतौर ओपनर बैटिंग करते हुए सबसे ज्यादा 485 रन बनाए थे।

कप्तान चैपल ने बताया, “वह मेरी बहुत मदद करते थे, कई बार चुपचाप ऐसे काम कर देते थे जो कप्तान के रूप में करना मुश्किल होता। एक बार 1972 में ट्रेंट ब्रिज टेस्ट के दौरान उन्होंने मुझसे कहा, ‘तीसरा स्लिप फील्डर लगाना चाहिए।’ मैंने सुझाव मान लिया और कुछ गेंद बाद तीसरे स्लिप पर कैच आया।”

1970–71 की एशेज सीरीज के पहले टेस्ट में उन्होंने अपने करियर की सबसे बड़ी फर्स्ट क्लास पारी खेली। 207 रन, जिसमें 25 चौके और 1 छक्का शामिल था। उन्होंने पूरी सीरीज में 627 रन बनाए, औसत रहा 52.25। हालांकि ऑस्ट्रेलिया वह सीरीज 2–0 से हार गया।

उन्होंने 1974 में अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास लिया। आखिरी टेस्ट मार्च 1974 में न्यूजीलैंड के खिलाफ ऑकलैंड में खेला था, जिसमें वे दोनों पारियों में शून्य पर आउट हुए। उनका टेस्ट करियर 2,807 रन और सात शतकों के साथ समाप्त हुआ जिसके उनका औसत 37.42 रहा।

क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया के चेयरमैन माइक बेयर्ड ने कहा, “कीथ ने क्रिकेट को बहुत कुछ दिया। खिलाड़ी के रूप में, कमेंटेटर के रूप में, और दूसरों के मार्गदर्शक के रूप में उनका योगदान हमेशा याद रखा जाएगा।”

उनके परिवार में पत्नी पैट और बच्चे पीटर, टोनी और एंजेला हैं।

sport, sports, sports news, sports news, sports news today, sports news in hindi, cricket, cricket news, cricket news today, hindi news, hindi news today, latest hindi news, latest news update, oxbig, oxbig news, oxbig news today, oxbig news hindi, hindi oxbig

English News

- Advertisement -

More articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisement -

Latest Article

- Advertisement -