खेल: CSK की हार से फ्लेमिंग बेहद निराश और विक्रम राठौड़ का दावा, ‘अगला साल निश्चित रूप से राजस्थान रॉयल्स का होगा’-OxBig News Network

Must Read

एच एस प्रणय और किदांबी श्रीकांत ने बुधवार को मलेशिया मास्टर्स बैडमिंटन टूर्नामेंट के पुरुष एकल के दूसरे दौर में प्रवेश किया। हालांकि, दो बार की ओलंपिक पदक विजेता पी.वी. सिंधु पहले दौर में ही बाहर हो गईं।

प्रणय ने जापान के पांचवें वरीय केंटा निशिमोटो को 82 मिनट तक चले मुकाबले में 19-21, 21-17, 21-16 से हराया। श्रीकांत ने भी पीछे न रहते हुए चीन के छठे वरीय लू गुआंग जू को 23-21, 13-21, 21-11 से हराकर अगले दौर में प्रवेश किया।

श्रीकांत ने क्वालीफायर में चीनी ताइपे के शटलर कुओ कुआन-लिन और हुआंग यू काई को हराकर पुरुष एकल वर्ग में मुख्य ड्रॉ के लिए क्वालीफाई किया। पुरुष एकल में अन्य भारतीयों में सतीश करुणाकरण ने चीनी ताइपे के तीसरे वरीय चोउ टिएन चेन को मात्र 39 मिनट में 21-13, 21-14 से हराकर चौंका दिया। इस बीच, उभरते हुए सितारे आयुष शेट्टी ने एक गेम से पिछड़ने के बाद वापसी करते हुए कनाडा के ब्रायन यांग को 20-22, 21-10, 21-8 से हराया और दूसरे दौर में प्रवेश किया।

हालांकि, सिंधु महिला एकल के पहले दौर में वियतनाम की गुयेन थुई लिन्ह से 11-21, 21-14, 15-21 से हार गईं। ध्रुव कपिला और तनिषा क्रैस्टो की मिश्रित युगल जोड़ी ने इंडोनेशिया के इंदाह काह्या सारी जमील और अदनान मौलाना को 21-18, 15-21, 21-14 से हराकर दूसरे दौर में प्रवेश किया।

उन्नति हुड्डा, आकर्षि कश्यप और प्रियांशु राजावत आज बाद में मैदान में उतरेंगे।

sport, sports, sports news, sports news, sports news today, sports news in hindi, cricket, cricket news, cricket news today, hindi news, hindi news today, latest hindi news, latest news update, oxbig, oxbig news, oxbig news today, oxbig news hindi, hindi oxbig

English News

- Advertisement -

More articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisement -

Latest Article

- Advertisement -