DSP सिराज कर रहे एनकाउंटर पे एनकाउंटर! RCB छोड़ते ही हटा बदकिस्मती का दाग-OxBig News Network

0
4
DSP सिराज कर रहे एनकाउंटर पे एनकाउंटर! RCB छोड़ते ही हटा बदकिस्मती का दाग-OxBig News Network

Mohammed Siraj Gujarat Titans: इंडियन प्रीमियर लीग रातों-रात किसी भी खिलाड़ी के करियर को ऊंचे मुकाम पर पहुंचा सकती है. IPL ने कई सारे खिलाड़ियों के करियर को नई दिशा दी है, फिलहाल शायद मोहम्मद सिराज के साथ भी ऐसा ही हो रहा है. सिराज 2018-2024 तक लगातार सात सीजन रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के लिए खेले, लेकिन IPL 2025 मेगा ऑक्शन में गुजरात टाइटंस में उन्हें 12.25 करोड़ रुपये में खरीदा था. गुजरात में आते ही सिराज विरोधी बल्लेबाजों की गिल्लियां बिखेरने में लगे हैं.

RCB छोड़ते ही बदली किस्मत

तेलंगाना पुलिस में DSP पद पर कार्यरात मोहम्मद सिराज के लिए IPL 2025 का पहला मैच अच्छा नहीं रहा था. पंजाब किंग्स के खिलाफ मैच में उन्होंने 4 ओवरों में ही 54 रन लुटा दिए थे, जिसके बाद उनकी खूब आलोचना हुई थी. मगर पिछले 2 मैचों में उन्होंने धारदार गेंदबाजी करते हुए बल्लेबाजों का एंकाउंटर पे एंकाउंटर किया है. मुंबई इंडियंस के खिलाफ दमदार गेंदबाजी करते हुए उन्होंने 2 विकेट लिए थे और अब गुजरात के खिलाफ 3 बल्लेबाजों को पवेलियन भेजा है.

मोहम्मद सिराज पिछले 2 मैचों में 5 विकेट चटका चुके हैं. इस दमदार प्रदर्शन ने उन्हें IPL 2025 में पर्पल कैप की दौड़ में शामिल कर दिया है. गौर करने वाली बात यह है कि सिराज विकेट-टू-विकेट गेंदबाजी कर रहे हैं. यही वजह है कि मौजूदा सीजन में उन्होंने पांच में से चार बल्लेबाजों को क्लीन बोल्ड किया है.

मोहम्मद सिराज का IPL करियर

मोहम्मद सिराज के IPL करियर पर नजर डालें तो उन्होंने अभी तक 96 मैचों में 98 विकेट लिए हैं. अगले मैच में दो विकेट लेते ही वो इंडियन प्रीमियर लीग में 100 विकेट का आंकड़ा छूने वाले खिलाड़ियों में शामिल हो जाएंगे. अगर सिराज ऐसा कर पाते हैं तो वो 100 IPL विकेट लेने वाले इतिहास के कुल 26वें गेंदबाज बन जाएंगे.

यह भी पढ़ें:

Team India Schedule: BCCI ने जारी किया टीम इंडिया का होम शेड्यूल, जानें कब और किससे होंगे मुकाबले

sport, sports, sports news, sports news, sports news today, sports news in hindi, cricket, cricket news, cricket news today, hindi news, hindi news today, latest hindi news, latest news update, oxbig, oxbig news, oxbig news today, oxbig news hindi, hindi oxbig

English News

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here