IPL 2025 : आईपीएल 2025 में दिल्ली कैपिटल्स ने बांग्लादेशी तेज गेंदबाज मुस्तफिजुर रहमान को टीम में शामिल किया जिसके बाद विवा खड़ा हो गया है. जहां एक ओर उनके खेलने को लेकर सस्पेंस है, तो वहीं दूसरी ओर अगर वह लीग में खेलते हैं तो उन्हें हर मैच के हिसाब से ऋिषभ पंत से भी ज्यादा पैसे मिल सकते हैं.
मुस्तफिजुर की प्रति मैच फीस ने बढ़ाई चर्चा
दिल्ली कैपिटल्स ने जैक फ्रेजर की जगह मुस्तफिजुर रहमान को रिप्लेसमेंट के तौर पर टीम में जोड़ा है. जैक फ्रेजर को दिल्ली कैपिटल्स ने 9 करोड़ रुपये में खरीदा था. खास बात यह है कि रिप्लेसमेंट के तौर पर मुस्तफिजुर को 6 करोड़ रुपये में साइन किया गया है. ऐसे में सवाल यह उठता है कि 6 करोड़ में मुस्तफिजुर पंत से ज्यादा मंहगे कैसे हो गए? लखनऊ सुपर जाइंटस द्वारा पंत को 27 करोड़ में खरीदा गया है.अब उस आधार पर देखें तो ऋषभ पंत को 14 में से हरेक मैच खेलने के 1.9 करोड़ रुपये मिल रहे हैं, दिल्ली के पास अब ग्रुप स्टेज के सिर्फ तीन मैच बचे हैं.जबकि मुस्तफिजुर को 6 करोड़ रुपये केवल कुछ मुकाबलों के मिल रहे हैं.ऐसे में अगर मुस्तफिजुर तीनो मुकाबलों में खेलते हैं, तो उनकी प्रति मैच कमाई 2 करोड़ होगी, जो ऋषभ पंत की प्रति मैच कमाई से अधिक हो जाएगी.
क्या मुस्तफिजुर रहमान खेल पाएंगेआईपीएल 2025, भागीदारी पर बना सस्पेंस
हालांकि, इस पूरे समीकरण को लेकर अभी यह निश्चित नहीं है कि मुस्तफिजुर रहमान आईपीएल 2025 में खेल पाएंगे या नहीं. उनकी उपलब्धता को लेकर संशय बरकरार हैं. उन्होंने सोशल मीडिया के जरिए यूएई रवाना होने की जानकारी दी थी, लेकिन बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड (BCB) ने उन्हें आईपीएल खेलने के लिए अभी तक अनापत्ति प्रमाण पत्र (NOC) जारी नहीं किया है. दरअसल, बांग्लादेश की टीम 17 और 19 मई को UAE के खिलाफ और 25 मई को पाकिस्तान के खिलाफ टी20 सीरीज खेलने वाली है.
इस स्तिथि में अगर बीसीबी NOC नहीं देता, तो मुस्तफिजुर दिल्ली कैपिटल्स के लिए मैदान में नहीं उतर पाएंगे. ऐसे में उनका आईपीएल में खेलना और ऋिषभ पंत से “मंहगा” साबित होना सिर्फ एक संभावित गणित बनकर रह जाएगा.
sport, sports, sports news, sports news, sports news today, sports news in hindi, cricket, cricket news, cricket news today, hindi news, hindi news today, latest hindi news, latest news update, oxbig, oxbig news, oxbig news today, oxbig news hindi, hindi oxbig
English News