IPL 2025: इस बार आईपीएल का सीजन भारत-पाकिस्तान संघर्ष के कारण कुछ समय के लिए स्थगित कर दिया गया था और अब यह 17 मई से दोबारा शुरू होने जा रहा है.इस बीच दिल्ली कैपिटल्स ने ऑस्ट्रलियाई खिलाड़ी जैक फ्रेजर-मैक्गर्क की जगह बांग्लादेशी खिलाड़ी मुस्तफिजुर रहमान को टीम में शामिल कर लिया है. दिल्ली कैपिटल्स का यह फैसला फैंस को बिलकुल रास नहीं आ रहा है. मुस्तफिजुर रहमान को टीम में शामिल किए जाने के बाद फैंस की सोशल मीडिया पर जबरदस्त नाराजगी देखने को मिल रही है. कई फैंस दिल्ली के मैचों का बहिष्कार करने तक की मांग कर रहे हैं.
मुस्तफिजुर रहमान को साइन कर दिल्ली को झेलनी पड़ी फैंस की नाराजगी
भारत-पाकिस्तान टकराव के चलते आईपीएल को 9 मई से 1 हफ्ते के लिए टाल दिया गया था. इसके चलते सभी विदेशी खिलाड़ी वापस लौट गये थे. सीजफायर के बाद बीसीसीआई ने टूर्नामेंट के बचे हुए मुकाबलों के लिए नया शेड्यूल जारी किया. विदेशी खिलाड़ियों की वापसी को लेकर अनिश्चितता के बीच बोर्ड ने सभी टीमों को अस्थायी रिप्लेसमेंट साइन करने की छूट दी थी. इसी नियम के तहत दिल्ली कैपिटल्स ने 14 मई को बांग्लादेशी तेज गेंदबाज मुस्तफिजुर रहमान को टीम में शामिल किया जब ऑस्ट्रलियाई खिलाड़ी जैक फ्रेजर-मैक्गर्क ने भारत लौटने से इंकार कर दिया था.
इस फैसले को लेकर फैंस का कहना है कि बांग्लादेश में शेख हसीना की सरकार गिरने के बाद अल्पसंख्यको के ऊपर हो रहे अत्याचार को नजरअंदाज करना ठीक नही है. बांग्लादेश में मुख्य चीफ सलाहकार मोहम्मद यूनुस और कट्टरपंथी मुस्लिम संगठनों द्वारा हिंदुओं को निशाना बनाया गया है. वहां के मंदिरों-मूर्तियों को तोड़ा गया और महिलाओं के साथ अभद्रता हुई. इससे भारतीय फैंस में काफी गुस्सा व नाराजगी है और वे आईपीएल में किसी भी बांग्लादेशी खिलाड़ी की भागीदारी का विरोध कर रहे हैं. इससे पहले भी फैंस द्वारा नाराजगी जताई जा चुकी है जिसके चलते आईपीएल 2025 की निलामी में भी 12 बांग्लादेशी खिलाड़ी अनसोल्ड रह गए थे.
दिल्ली कैपिटल्स को सोशल मीडिया पर जमकर किया जा रहा है ट्रोल
बांग्लादेशी खिलाड़ी की एंट्री के बाद दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ सोशल मीडिया में नाराजगी का सैलाब उमड़ पड़ा है. फैंस ने टीम के मैचों को बहिष्कार करने की चेतावनी दी है और BCCI से भी सवाल किए हैं कि बांग्लादेशी खिलाड़ी को अनुमति क्यों दी गई. बता दें कि मुस्तफिजुर रहमान को खेलने के लिए अब भी बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड से अनापत्ति प्रमाण पत्र (NOC) की जरूरत है जो अभी तक जारी नहीं की गई है.
sport, sports, sports news, sports news, sports news today, sports news in hindi, cricket, cricket news, cricket news today, hindi news, hindi news today, latest hindi news, latest news update, oxbig, oxbig news, oxbig news today, oxbig news hindi, hindi oxbig
English News