खेलः दिल्ली कैपिटल्स ने डुप्लेसी को बनाया उप कप्तान और पंजाब किंग्स से देर से जुड़ेंगे ऑलराउंडर उमरजई-OxBig News Network

Must Read

क्या इस बार स्पिन टू विन फार्मूला सीएसके के काम आ पाएगा?

पिछले सत्र में सात हार के साथ अंक तालिका में पांचवें स्थान पर रही थी और उन्हें अंतिम मुकाबले में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (आरसीबी) के हाथों हार मिली थी, जिसके चलते वह नेट रन रेट के मामले में उनसे पिछड़ गए थे और प्लेऑफ में प्रवेश नहीं कर पाए थे। आईपीएल 2025 में सीएसके के लिए नया क्या है? सीएसके की रणनीति में निरंतरता उन्हें नयेपन की ओर नहीं ले जाती है और यही उनकी सफलता का राज भी रहा है। पांच खिताब उनके नाम हैं, जिनमें से दो पिछले चार सीजन में आए हैं। नए के नाम पर उनके पास पुराने खिलाड़ी वापस आए हैं। आर अश्विन, सैम करन और विजय शंकर की वापसी हुई है। पिछले सीजन चोट के चलते अनुपलब्ध रहने वाले डेवोन कॉन्वे को उन्होंने दोबारा खरीद लिया है।

सीएसके रिस्ट स्पिन या मिस्ट्री स्पिन पर सामान्यत: बड़ा दांव नहीं खेलती है लेकिन इस सीजन उन्होंने 20 वर्षीय नूर अहमद को खरीदा है। उनके स्पिन आक्रमण में अश्विन और रवींद्र जडेजा भी मौजूद हैं। राहुल त्रिपाठी नंबर तीन पर खेलने के लिए तैयार हैं, यह भूमिका अतीत में सीएसके के लिए अजिंक्य रहाणे और रॉबिन उथप्पा निभा चुके हैं। रहाणे, उथप्पा और शिवम दुबे के प्रदर्शनों ने सीएसके की एक ऐसी फ्रेंचाइजी की छवि बनाई है, जो खिलाड़ियों के अधर में लटके आईपीएल करियर को संजीवनी प्रदान करती है। इस सीजन उनके पास त्रिपाठी और विजय शंकर के अलावा श्रेयस गोपाल, कमलेश नागरकोटी और दीपक हुड्डा जैसे पांच खिलाड़ी हैं जिनके हालिया आईपीएल सीजन उतने अच्छे नहीं रहे।

क्या धोनी पहले जैसा प्रभाव छोड़ पाएंगे? एम एस धोनी ने आईपीएल 2024 में 220.54 के स्ट्राइक रेट से रन बनाए, जो कि तमाम सीज़न में उनका सर्वाधिक स्ट्राइक रेट था। उन्होंने 73 गेंदों पर 161 रन बनाए जिसमें 14 चौके और 13 छक्के शामिल थे। 43 वर्ष के हो चुके धोनी क्या इस सीजन भी वैसा ही प्रभाव छोड़ पाएंगे, इस पर सभी की नजरें रहेंगी। कौन बाहर, किसके खेलने पर संशय है? टीएनपीएल के स्टार खिलाड़ी गुरजपनीत सिंह जो कि चोट के चलते रणजी ट्रॉफी का दूसरा सीजन नहीं खेल पाए थे, एक बार फिर फिट हैं। करन और खलील के रहते हुए एक अन्य बाएं हाथ के तेज गेंदबाज का एकादश में शामिल होना मुश्किल लग रहा है लेकिन सीएसके के सभी खिलाड़ी इस समय चयन के लिए उपलब्ध हैं।

sport, sports, sports news, sports news, sports news today, sports news in hindi, cricket, cricket news, cricket news today, hindi news, hindi news today, latest hindi news, latest news update, oxbig, oxbig news, oxbig news today, oxbig news hindi, hindi oxbig

English News

- Advertisement -

More articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisement -

Latest Article

- Advertisement -