IPL 2025: ‘माही भाई ने हमेशा…’ CSK से अलग होने के बाद दीपक चाहर ने तोड़ी चुप्पी, बताई दिल की-OxBig News Network

Must Read

Deepak Chahar Opens up on CSK Auction: आईपीएल 2025 के लिए 24 और 25 नवंबर को सऊदी अरब के जेद्दा में मेगा ऑक्शन हुआ. जिसमें भारतीय तेज गेंदबाज दीपक चाहर को मुंबई इंडियंस ने 9.25 करोड़ रुपये में खरीदा. इस फैसले के साथ ही दीपक का चेन्नई सुपर किंग्स से सात सीजन पुराना रिश्ता खत्म हो गया. दीपक चाहर के लिए यह नजारा काफी भावुक करने वाला था. आईपीएल 2025 की नीलामी से पहले चेन्नई ने दीपक को रिटेन नहीं किया. आपको बता दें कि चेन्नई सुपर किंग्स ने पांच खिलाड़ियों को रिटेन किया है.

दीपक चाहर पिछले सीजन में चेन्नई सुपर किंग्स टीम के लिए अहम खिलाड़ी थे. आईपीएल 2025 के लिए चेन्नई ने रुतुराज गायकवाड़, रवींद्र जडेजा, मथिशा पथिराना, शिवम दुबे और महेंद्र सिंह धोनी को रिटेन किया है. जब आईपीएल 2025 मेगा ऑक्शन में दीपक का नाम बोली के लिए आया तो चेन्नई सुपर किंग्स के पास पर्याप्त फंड नहीं था और मुंबई इंडियंस ने उन्हें 9 करोड़ रुपये की बोली लगाकर अपनी टीम में शामिल कर लिया.

दीपक चाहर ने अब इस बारे में अपनी चुप्पी तोड़ी है और चेन्नई सुपर किंग्स छोड़ने के बाद अपनी भावनाएं साझा की हैं. स्पोर्ट्स तक से बातचीत करते हुए उन्होंने बताया कि सीएसके के साथ उनका गहरा संबंध था और विशेष रूप से महेंद्र सिंह धोनी का समर्थन उनके लिए बेहद मायने रखता था. दीपक ने कहा, “माही भाई ने मुझे हमेशा से ही सपोर्ट किया, और इसलिए मैं सीएसके में रहना चाहता था. लेकिन जब मेरा नाम ऑक्शन के दूसरे दिन आया, तो मुझे समझ में आ गया कि सीएसके के पास कम फंड है, और फिर भी उन्होंने 9 करोड़ रुपये तक बोली लगाई, जबकि उनके पास कुल 13 करोड़ का बजट था.”

दीपक चाहर ने यह भी बताया कि उन्होंने मानसिक रूप से खुद को इस स्थिति के लिए तैयार कर लिया था कि इस बार वह चेन्नई सुपर किंग्स में वापस नहीं लौटेंगे, खासकर जब चेन्नई का बजट पहले ही खत्म हो चुका था. उन्होंने कहा, “पिछले साल मेरा नाम पहले आया था, इसलिए सीएसके में लौटना आसान था, लेकिन इस बार स्थिति अलग थी.”

दीपक चाहर ने चेन्नई सुपर किंग्स के लिए 76 मैच खेले हैं. इन 76 मैचों में दीपक ने 7.91 की इकॉनमी से 76 विकेट लिए हैं.

sport, sports, sports news, sports news, sports news today, sports news in hindi, cricket, cricket news, cricket news today, hindi news, hindi news today, latest hindi news, latest news update, oxbig, oxbig news, oxbig news today, oxbig news hindi, hindi oxbig

English News

- Advertisement -

More articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisement -

Latest Article

- Advertisement -