मुंबई इंडियंस चारों खाने चित्त, भारतीय बल्लेबाज ने खेली तूफानी पारी; दिल्ली को दिलाई 9 विकेट से-OxBig News Network

Must Read

Delhi Capitals vs Mumbai Indians WPL 2025 Highlights: दिल्ली कैपिटल्स ने मुंबई इंडियंस को 9 विकेट से हरा दिया है. इसी के साथ दिल्ली ने एक बार फिर पॉइंट्स टेबल के टॉप पर कब्जा जमा लिया है. इस मैच में मुंबई की टीम पहले खेलते हुए केवल 123 रन बना पाई थी. इस छोटे लक्ष्य को दिल्ली ने 33 गेंद शेष रहते 9 विकेट से जीत लिया है. दिल्ली के लिए कप्तान मेग लैनिंग (Meg Lanning) ने नाबाद 60 रनों की शानदार अर्धशतकीय पारी खेली. उनके अलावा भारतीय टीम की स्टार बल्लेबाज शेफाली वर्मा (Shafali Varma) ने भी 43 रनों की तूफानी पारी खेली.

इस मैच में दिल्ली की टीम ने पहले खेलते हुए पहले बैटिंग चुनी थी. MI की टीम शुरुआत से ही संघर्ष करती दिखी. एक समय मुंबई ने 2 विकेट के नुकसान पर 73 रन बना लिए थे. यहां से मुंबई के लिए विकेटों का पतझड़ शुरू हुआ. मुंबई टीम ने अपने आखिरी 8 विकेट 50 रन के भीतर गंवा दिए थे. दूसरी ओर दिल्ली कैपिटल्स ने केवल एक विकेट के नुकसान पर 124 रनों के लक्ष्य को हासिल कर लिया.

दिल्ली के लिए जीत की नींव गेंदबाजों ने ही रख दी थी. दिल्ली कैपिटल्स के लिए जेस जोनासन ने 4 ओवर में केवल 25 रन देकर 3 विकेट चटकाए थे. उनके अलावा मीनू मानि ने भी 3 महत्वपूर्ण विकेट चटकाते हुए मुंबई इंडियंस की टीम को बैकफुट पर भेजा. शिखा पांडे और एनाबेल सदरलैंड ने एक-एक विकेट लिया.

दिल्ली पॉइंट्स टेबल के टॉप पर

WPL में दो बार की फाइनलिस्ट टीम दिल्ली कैपिटल्स अब डब्लूपीएल 2025 की पॉइंट्स टेबल में 6 मैचों में चार जीत के बाद टॉप पर पहुंच गई है. दिल्ली के अब 8 अंक हो गए हैं, दूसरी ओर मुंबई 6 अंकों के साथ दूसरे स्थान पर विराजमान है. मेग लैनिंग की कप्तानी में दिल्ली लगातार तीसरा फाइनल खेलने की तरफ अग्रसर हो चली है.

यह भी पढ़ें:

AUS vs AFG: बारिश की भेंट चढ़ा ऑस्ट्रेलिया और अफगानिस्तान का मैच, कंगाऊओं की सेमीफाइनल में एंट्री

sport, sports, sports news, sports news, sports news today, sports news in hindi, cricket, cricket news, cricket news today, hindi news, hindi news today, latest hindi news, latest news update, oxbig, oxbig news, oxbig news today, oxbig news hindi, hindi oxbig

English News

- Advertisement -

More articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisement -

Latest Article

- Advertisement -