DCvs MI Highlights IPL Match 29: मुंबई इंडियंस ने दिल्ली कैपिटल्स को 12 रनों से हरा दिया है. दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में खेले गए इस मैच में मुंबई इंडियंस ने पहले खेलते हुए 205 रन बनाए थे. जवाब में दिल्ली की पूरी टीम 193 रन ही बना पाई. यह दिल्ली की IPL 2025 में पहली हार है, इससे पहले उसने लगातार 4 जीत दर्ज की थीं. दूसरी ओर मुंबई को इस मैच में हार मिलती तो उसकी प्लेऑफ की राह मुश्किल हो जाती. 19वें ओवर में मुंबई इंडियंस के फील्डरों ने अजीबोगरीब अंदाज में रन-आउट की हैट्रिक लगाते हुए बाजी मारी.
206 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए दीपक चाहर ने MI को जबरदस्त शुरुआत दिलाई. उन्होंने पारी की पहली ही गेंद पर जेक फ्रेजर मैकगर्क को चलता किया. उसके बाद अभिषेक पोरेल और करुण नायर ने मुंबई की गेंदबाजी की कमर तोड़ कर रख दी. दोनों ने मिलकर 61 गेंदों में 119 रन जोड़ डाले. पोरेल 33 रन बनाकर आउट हो गए, लेकिन करुण नायर अलग ही मूड में बैटिंग करने आए थे. नायर 89 रनों की तूफानी पारी खेल आउट हुए तब दिल्ली को 50 गेंदों में जीत के लिए 71 रन बनाने थे, यह देखने में बेहद आसान लक्ष्य नजर आने लगा था.
आखिरी 8 ओवरों में पलट गया पूरा मैच
12 ओवरों में दिल्ली कैपिटल्स ने 3 विकेट के नुकसान पर 140 रन बना लिए थे. टीम को जीत के लिए 48 गेंद में 66 रन बनाने थे. यहां से सूर्यकुमार यादव, ट्रिस्टन स्टब्स और केएल राहुल समेत अन्य बल्लेबाजों ने लगातार अंतराल पर विकेट गंवाए. उसके अगले चार ओवरों में दिल्ली की टीम सिर्फ 24 रन बना पाई और तीन अहम विकेट गंवा दिए. इससे 16 ओवर तक स्कोर 6 विकेट के नुकसान पर 164 रन बना लिए थे.
एक समय जहां दिल्ली कैपिटल्स आसान जीत की ओर बढ़ रही थी, वहां आलम यह था कि 2 ओवरों में उसे 23 रन बनाने थे. चूंकि जसप्रीत बुमराह का एक ओवर बाकी था, इसलिए ये 23 रन भी पहाड़ से लक्ष्य की तरह प्रतीत हो रहे थे. 19वें यानी जसप्रीत बुमराह की पहली 2 गेंदों पर 8 रन आ चुके थे, लेकिन कौन जानता था कि ओवर की अगली तीन गेंदों पर दिल्ली के बाकी तीनों बल्लेबाज रन आउट हो जाएंगे.
यह भी पढ़ें:
IPL मैच के पहले ओवर में सबसे ज्यादा विकेट, जहीर खान से आगे निकला MI का गेंदबाज; रच डाला इतिहास
sport, sports, sports news, sports news, sports news today, sports news in hindi, cricket, cricket news, cricket news today, hindi news, hindi news today, latest hindi news, latest news update, oxbig, oxbig news, oxbig news today, oxbig news hindi, hindi oxbig
English News