कौन लेगा स्टार्क की जगह, जानिए आज होने वाले DC बनाम GT मैच की संभावित प्लेइंग इलेवन-OxBig News Network

Must Read

DC vs GT probable playing 11: आज डबल हेडर का दूसरा मैच दिल्ली कैपिटल्स और गुजरात टाइटंस के बीच अरुण जेटली स्टेडियम में खेला जाएगा. प्लेऑफ के लिहाज से दोनों टीमों के लिए जीतना महत्वपूर्ण है. मिचेल स्टार्क के नहीं होने से अक्षर पटेल एंड टीम थोड़ी चिंतित जरुरी होगी, क्योंकि वह अभी तक टीम की जीत में महत्वपूर्ण भूमिका निभाते आए हैं. चलिए जानते हैं दोनों टीमें किस प्लेइंग 11 के साथ आज उतर सकती है.

शुभमन गिल की कप्तानी वाली गुजरात ने 11 में से 8 मैच जीते हैं जबकि सिर्फ 3 मैचों में उसे हार झेलनी पड़ी है. 16 अंकों के साथ टीम अभी दूसरे स्थान पर है. अगर आज गुजरात टाइटंस ने दिल्ली कैपिटल्स को हरा दिया तो वह सीजन में प्लेऑफ के लिए क्वालीफाई करने वाली पहली टीम बन जाएगी.

DC को हर हाल में चाहिए जीत

अक्षर पटेल की कप्तानी वाली दिल्ली कैपिटल्स ने 11 में से 6 मैच जीते हैं, एक मैच बेनतीजा रहा है. 13 अंकों के साथ टीम अभी पांचवे पायदान पर है और प्लेऑफ के लिए मजबूती से लड़ रही है. आज अगर दिल्ली जीती तो वह टॉप 4 में शामिल हो जाएगी, जबकि फिर अगले 2 मैचों को जीतकर वह प्लेऑफ में क्वालीफाई कर जाएगी. अभी दिल्ली किसी अन्य टीम पर निर्भर नहीं है, उसे अपने सभी मैच जीतने हैं जबकि अगर आज हार मिली तो वह दूसरी टीमों पर निर्भर हो जाएगी.

गुजरात के बल्लेबाजों को रोकना होगा

अगर आज दिल्ली कैपिटल्स को जीत चाहिए तो उन्हें गुजरात टाइटंस के टॉप आर्डर बल्लेबाजों को ध्वस्त करना होगा. साई सुदर्शन, शुभमन गिल शानदार फॉर्म में नजर आ रहे हैं. दोनों सीजन में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाजों में क्रमश दूसरे और तीसरे नंबर पर हैं. गिल ने 508 और सुदर्शन ने 509 रन बनाए हैं, जबकि पहले नंबर पर मौजूद सूर्यकुमार के 510 रन हैं.

गेंदबाज प्रसिद्ध कृष्णा भी टीम की सफलता का मुख्य कारण रहे हैं, उनके पास अभी पर्पल कैप है. उन्होंने 11 मैचों में 20 विकेट लिए हैं. उनके आलावा मोहम्मद सिराज, कागिसो रबाडा की तेज गेंदबाजी का तोड़ भी दिल्ली को निकालना होगा.

मिचेल स्टार्क का रिप्लेसमेंट

देखना होगा कि प्लेइंग 11 में मिचेल स्टार्क की जगह कौन लेता है. ऑस्ट्रेलियाई तेज गेंदबाज आईपीएल स्थगित होने के बाद स्वदेश लौट गए थे, जो अब वापस नहीं आएंगे. मुकेश कुमार या मोहित शर्मा स्टार्क की जगह ले सकते हैं. फाफ डुप्लेसिस, अभिषेक पोरेल, केएल राहुल से आज अच्छी शुरुआत की उम्मीद होगी. आशुतोष शर्मा, ट्रिस्टन स्टब्स पर निचले क्रम की जिम्मेदारी होगी.

दिल्ली कैपिटल्स की संभावित प्लेइंग 11

फाफ डु प्लेसिस, अभिषेक पोरेल, करुण नायर, केएल राहुल (विकेटकीपर), अक्षर पटेल (कप्तान), ट्रिस्टन स्टब्स, आशुतोष शर्मा, विप्रज निगम, कुलदीप यादव, दुष्मंथा चमीरा, मुकेश कुमार, टी नटराजन.

इम्पैक्ट प्लेयर: फाफ डु प्लेसिस/दुष्मंथा चमीरा

गुजरात टाइटंस की संभावित प्लेइंग 11

शुभमन गिल (कप्तान), साई सुदर्शन, जोस बटलर (विकेटकीपर), शेरफेन रदरफोर्ड, शाहरुख खान, राहुल तेवतिया, राशिद खान, कगिसो रबाडा, प्रसिद्ध कृष्णा, मोहम्मद सिराज, अरशद खान, आर साई किशोर.

इम्पैक्ट प्लेयर: शेरफेन रदरफोर्ड/आर साई किशोर.

sport, sports, sports news, sports news, sports news today, sports news in hindi, cricket, cricket news, cricket news today, hindi news, hindi news today, latest hindi news, latest news update, oxbig, oxbig news, oxbig news today, oxbig news hindi, hindi oxbig

English News

- Advertisement -

More articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisement -

Latest Article

- Advertisement -