CSK vs SRH Highlights IPL 2025: सनराइजर्स हैदराबाद ने चेन्नई सुपर किंग्स को 5 विकेट से हरा दिया है. इस जीत के साथ हैदराबाद ने अपनी प्लेऑफ की उम्मीदों को जीवंत रखा है, दूसरी ओर चेन्नई के लिए प्लेऑफ की राह (CSK Playoff Qualification Chances) मुश्किल हो गई है. हैदराबाद ने 8 गेंद शेष रहते यह मुकाबला जीत लिया है. यह आईपीएल इतिहास में पहली बार है जब SRH ने चेपॉक मैदान में चेन्नई सुपर किंग्स को हराया है.
SRH को मिला था 155 का लक्ष्य
सनराइजर्स हैदराबाद को 155 रनों का लक्ष्य मिला था. पहले ओवर की दूसरी गेंद पर खलील अहमद ने अभिषेक शर्मा को आउट कर दिया, अभिषेक खाता तक नहीं खोल पाए. आमतौर पर मैदान में बवंडर लाने वाले ट्रेविस हेड का बल्ला भी खामोश दिखा, जो 16 गेंद में सिर्फ 19 रन बना पाए. हैदराबाद टीम की मुश्किलें बढ़ती जा रही थीं, क्योंकि हेनरिक क्लासेन भी 7 रन बनाकर चलते बने. इस तरह SRH ने 54 के स्कोर पर 3 बड़े विकेट गंवा दिए थे.
ईशान किशन और अनिकेत वर्मा की 36 रनों की पार्टनरशिप ने SRH टीम की जीत की उम्मीदों को पंख दिए, लेकिन उनमें से एक पंख तब कट गया जब किशन 44 रन बनाकर आउट हो गए. उनके आउट होने के समय SRH को जीत के लिए 8 ओवरों में 65 रनों की जरूरत थी. अनिकेत भी सधी हुई पारी खेल रहे थे, लेकिन अहम मौके पर उन्होंने भी 19 के स्कोर पर अपना विकेट गंवा दिया.
दुनिया का 8वां अजूबा CSK पर भारी
कामिंदु मेंडिस ने इस मैच में SRH की जीत में बड़ा योगदान दिया. पहले उन्होंने फील्डिंग के समय डेवाल्ड ब्रेविस का अविश्वसनीय कैच लपका, जो CSK के लिए सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज रहे. ब्रेविस ने 42 रनों की तेजतर्रार पारी खेल चेन्नई को सम्मानजनक स्कोर तक पहुंचाया था.
मेंडिस छठे क्रम पर बैटिंग करने आए, जब उनकी टीम को 8 ओवरों में जीत के लिए 65 रनों की जरूरत थी. मेंडिस ने यहां से एक छोर संभाले रखा और 22 गेंद में 32 रनों की नाबाद पारी खेली. उन्होंने छठे विकेट के लिए नितीश कुमार रेड्डी के साथ नाबाद 49 रनों की पार्टनरशिप कर SRH की जीत सुनिश्चित की.
यह भी पढ़ें:
आ गया ‘कैच ऑफ द टूर्नामेंट’, सुपरमैन की तरह हवा में उड़ा SRH का खिलाड़ी; काव्या मारन हो गईं ‘इम्प्रेस’
sport, sports, sports news, sports news, sports news today, sports news in hindi, cricket, cricket news, cricket news today, hindi news, hindi news today, latest hindi news, latest news update, oxbig, oxbig news, oxbig news today, oxbig news hindi, hindi oxbig
English News