Chennai Super Kings vs Mumbai Indians, IPL 2025: आईपीएल 2025 में आज यानी रविवार का दूसरा मुकाबला चेन्नई सुपर किंग्स और मुंबई इंडियंस के बीच खेला जाएगा. यह मैच CSK के होम ग्राउंड चेपॉक में खेला जाएगा. मुंबई के लिए इस मैच में हार्दिक पांड्या उपलब्ध नहीं हैं, क्योंकि उन पर एक मैच का बैन लगा हुआ है. हार्दिक की जगह MI की कप्तानी आज सूर्यकुमार यादव करेंगे. चेन्नई की अगुवाई ऋतुराज गायकवाड़ करेंगे.
चेन्नई और मुंबई का यह मुकाबला एमए चिदंबरम स्टेडियम में खेला जाएगा. मैच का टॉस शाम सात बजे होगा, वहीं साढे सात बजे से मुकाबले की शुरुआत होगी. एमएस धोनी की देखने भारी मात्रा में लोग आ सकते हैं. ऐसे में स्टेडियम के खचाखच भरे रहने की उम्मीद है. पूरा स्टेडियम आज पीली रंग में दिखाई दे सकता है.
CSK Vs MI पिच रिपोर्ट
एमए चिदंबरम स्टेडियम की पिच की बात करें तो यहां स्पिनर्स को मदद मिलती है. ऐसे में दोनों टीमें तीन-तीन स्पिनर्स के साथ उतर सकती हैं. चेन्नई की स्पिन ज्यादा खतरनाक है. चेन्नई में रवींद्र जडेजा रविचंद्रन अश्विन और नूर अहमद के रूप में घातक स्पिनर मौजूद हैं. वहीं मुंबई इंडियंस के पास मुजीब उर रहमान, कर्ण शर्मा और मिचेल सैंटनर जैसे शानदार स्पिनर हैं. इस मैच में ओस का प्रभाव रह सकता है. ऐसे में टॉस जीतने वाली टीम पहले बॉलिंग करना का फैसला ले सकती है.
CSK Vs MI मैच प्रिडिक्शन
आईपीएल के इतिहास में अब तक चेन्नई सुपर किंग्स और मुंबई इंडियंस के बीच 39 मुकाबले खेले गए हैं. इनमें से 21 बार मुंबई की टीम को जीत मिली है जबकि 18 मौकों पर चेन्नई ने जीत दर्ज की है. आपको बता दें कि दोनों टीमों के बीच खेले गए पिछले 6 मैचों में से पांच बार CSK ने बाजी मारी है. MI की चेन्नई पर आखिरी जीत साल 2022 में आई थी.
चेन्नई सुपर किंग्स की संभावित प्लेइंग इलेवन: ऋतुराज गायकवाड़ (कप्तान), डेवोन कॉनवे, राहुल त्रिपाठी, शिवम दुबे, दीपक हुडा, रवींद्र जडेजा, एमएस धोनी, सैम कर्रन, आर अश्विन, नूर अहमद और मथीशा पथिराना.
मुंबई इंडियंस की संभावित प्लेइंग इलेवन: रोहित शर्मा, विल जैक्स/रियान रिकल्टन, तिलक वर्मा, सूर्यकुमार यादव (कप्तान), नमन धीर, रॉबिन मिंज (विकेटकीपर), मिचेल सैंटनर, कॉर्बिन बॉश, दीपक चाहर, ट्रेंट बोल्ट और कर्ण शर्मा.
sport, sports, sports news, sports news, sports news today, sports news in hindi, cricket, cricket news, cricket news today, hindi news, hindi news today, latest hindi news, latest news update, oxbig, oxbig news, oxbig news today, oxbig news hindi, hindi oxbig
English News