Who will win ipl 2025: आईपीएल शुरू होने में अब 10 दिन का समय बचा है, ऐसे में सभी क्रिकेट दिग्गज अपनी अपनी भविष्यवाणी कर रहे हैं और बता रहे हैं कि कौन सी टीम आईपीएल 2025 का खिताब जीतेगी. ऑस्ट्रेलिया के पूर्व क्रिकेटर ब्रेट ली ने भी भविष्यवाणी की है और बताया है कि चेन्नई सुपर किंग्स या मुंबई इंडियंस में कौन सी टीम इस बार टाइटल जीतने की प्रबल दावेदार है. उन्होंने इसका कारण भी बताया.
चेन्नई सुपर किंग्स और मुंबई इंडियंस अभी संयुक्त रूप से सबसे ज्यादा आईपीएल ट्रॉफी जीतने वाली टीमें है. मुंबई और चेन्नई ने 5-5 ट्रॉफी जीती है. दोनों काफी मजबूत टीम हैं और हर बार तुलना की जाती है कि मुंबई इंडियंस या चेन्नई सुपर किंग्स, कौन ज्यादा बेहतर टीम है. ब्रेट ली को लगता है कि चेन्नई के मुकाबले मुंबई ज्यादा मजबूत है और वह अपना छठा खिताब जीत सकती है. उन्होंने इसका कारण भी बताया.
मुंबई इंडियंस जीत सकती है आईपीएल 2025 का खिताब- ब्रेट ली
ब्रेट ने अपने यूट्यूब चैनल पर कहा, “पिछले 4-5 सालों में मुंबई इंडियंस के साथ आम तौर पर यही होता आया है कि वे शुरूआती चार से पांच मैच हार जाते हैं. अब, मुंबई को इसे बदलना पड़ेगा. अगर ये टीम शुरूआती मैचों में अच्छा करती है और पहले 5-6 मैच जीतती है, तो वे प्लेऑफ के लिए मजबूत स्थिति में होंगे. अगर मुंबई इंडियंस ऐसा करती है, तो वे अपना छठा खिताब जीत सकती है.”
पिछले सीजन में अधिकतर बार मुंबई इंडियंस अपना पहला मैच हार जाती है. इस बार मुंबई इंडियंस के लिए शुरूआती मैच में और चुनौती होगी. मुख्य गेंदबाज जसप्रीत बुमराह चोट के कारण शुरूआती कुछ मैचों से बाहर हो सकते हैं. कप्तान हार्दिक पांड्या भी प्रतिबंध के चलते चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ पहला मैच नहीं खेल पाएंगे.
चेन्नई सुपर किंग्स को लेकर क्या बोले ब्रेट ली
ब्रेट ली के अनुसार चेन्नई सुपर किंग्स इस बार अपनी टीम में शामिल नए प्लेयर्स के कारण बदलाव के दौर से गुजर रही है. बेशक एमएस धोनी समेत सीएसके टीम में कई अनुभवी और प्रतिभाशाली प्लेयर्स हैं लेकिन ब्रेट ली को लगता है कि इस बार चेन्नई सुपर किंग्स के मुकाबले मुंबई इंडियंस का पलड़ा ज्यादा भारी है.
उन्होंने अपने यूट्यूब चैनल पर कहा, “चेन्नई सुपर किंग्स टीम अपनी टीम को फिर से बना रही है. उसके कुछ शानदार प्लेयर्स जा चुके हैं, जबकि नए खिलाड़ी आए हैं. उनके लिए महत्वपूर्ण होगा कि वह अपने प्रदर्शन में निरंतरता रखे. दूसरी ओर, मुंबई इंडियंस का पलड़ा चेन्नई के मुकाबले ज्यादा भारी है.”
sport, sports, sports news, sports news, sports news today, sports news in hindi, cricket, cricket news, cricket news today, hindi news, hindi news today, latest hindi news, latest news update, oxbig, oxbig news, oxbig news today, oxbig news hindi, hindi oxbig
English News