CSK vs RCB: चेपॉक में चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलुरु (RCB) की टीमें आमने-सामने होंगी. दोनों टीमें सीजन की दूसरी जीत दर्ज करने के इरादे से मैदान पर उतरेगी, लेकिन क्या आप जानते हैं इससे पहले दोनों टीमें आखिरी बार कब आमने-सामने हुई थी? उस मैच में किस टीम को जीत मिली थी? दरअसल, पिछले सीजन दोनों टीमों का आखिरी बार आमना-सामना हुआ था. तब फॉफ डु प्लेसिस (Faf du Plessis) की कप्तानी वाली रॉयल चैलेंजर्स बैंगलुरु ने चेन्नई सुपर किंग्स को हरा दिया था. उस मैच में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलुरु को 27 रनों से जीत मिली थी.
रॉयल चैलेंजर्स बैंगलुरु ने सीएसके को दिया 219 रनों का टारगेट
पहले बल्लेबाजी करने उतरी रॉयल चैलेंजर्स बैंगलुरु ने 20 ओवर में 5 विकेट पर 218 रनों का स्कोर बनाया. रॉयल चैलेंजर्स बैंगलुरु के लिए कप्तान फॉफ डु प्लेसिस ने सबसे ज्यादा 39 गेंदों पर 54 रन बनाए. विराट कोहली 29 गेंदों पर 47 रन बनाकर पवैलियन लौटे. इसके अलावा रजत पाटीदार ने 23 गेंदों पर 41 रन बनाए. कैमरून ग्रीन ने 17 गेंदों पर 38 रन बनाकर अच्छा फिनिश किया. वहीं, चेन्नई सुपर किंग्स के लिए शार्दुल ठाकुर ने सबसे ज्यादा 2 विकेट लिए. तुषार देशपांडे और मिचेल सैंटनर को 1-1 कामयाबी मिली.
इस तरह रॉयल चैलेंजर्स बैंगलुरु ने जीता मैच
बहरहाल, रॉयल चैलेंजर्स बैंगलुरु के 218 रनों के जवाब में बल्लेबाजी करने उतरी चेन्नई सुपर किंग्स की टीम 20 ओवर में 7 विकेट पर महज 191 रन बना सकी. इस तरह रॉयल चैलेंजर्स बैंगलुरु ने चेन्नई सुपर किंग्स को 27 रनों से हरा दिया. चेन्नई सुपर किंग्स के लिए रचिन रवींद्र ने सबसे ज्यादा 37 गेंदों पर 61 रन बनाए. रवींद्र जडेजा 22 गेंदों पर 42 रन बनाकर नॉटआउट लौटे. अंजिक्य रहाणे ने 22 गेंदों पर 33 रनों का योगदान दिया. रॉयल चैलेंजर्स बैंगलुरु के लिए यश दयाल ने सबसे ज्यादा 2 विकेट लिए. इसके अलावा ग्लेन मैक्सवेल, मोहम्मद सिराज, लॉकी फर्ग्यूसन और कैमरून ग्रीन को 1-1 कामयाबी मिली.
SRH पर LSG की जीत के बाद प्वॉइंट्स टेबल में बड़ा फेरबदल, जानें लेटेस्ट अपडेट
sport, sports, sports news, sports news, sports news today, sports news in hindi, cricket, cricket news, cricket news today, hindi news, hindi news today, latest hindi news, latest news update, oxbig, oxbig news, oxbig news today, oxbig news hindi, hindi oxbig
English News