CSK vs RCB Head To Head Record: आज चेपॉक में चेन्नई सुपर किंग्स और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलुरु की टीमें आमने-सामने होंगी. भारतीय समयनुसार मैच शाम 7.30 बजे शुरू होगा. रॉयल चैलेंजर्स बैंगलुरु (RCB) ने कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) को हराकर सीजन का आगाज किया. वहीं, चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) ने मुंबई इंडियंस (MI) को हराया, लेकिन इस मैच में किस टीम का पलड़ा भारी है? दोनों टीमों का हेड टू हेड रिकॉर्ड क्या है? क्या चेपॉक में चेन्नई सुपर किंग्स को रजत पाटीदार (Rajat Patidar) की कप्तानी वाली रॉयल चैलेंजर्स बैंगलुरु हरा पाएगी?
क्या चेपॉक में सीएसके को हरा पाएगी आरसीबी?
दरअसल, आंकड़े बताते हैं कि रॉयल चैलेंजर्स बैंगलुरु के खिलाफ चेन्नई सुपर किंग्स का पलड़ा भारी रहा है. अब तक दोनों टीमों 33 बार आमने-सामने हुई है. जिसमें चेन्नई सुपर किंग्स ने रॉयल चैलेंजर्स बैंगलुरु को 21 बार हराया है. वहीं, चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ रॉयल चैलेंजर्स बैंगलुरु को महज 11 मैचों में जीत मिली है. रॉयल चैलेंजर्स बैंगलुरु के खिलाफ चेन्नई सुपर किंग्स का सर्वाधिक स्कोर 226 रन है. जबकि चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ रॉयल चैलेंजर्स बैंगलुरु का सर्वाधिक स्कोर 218 रन है. बहरहाल, इन आंकड़ों से साफ है कि चेपॉक में चेन्नई सुपर किंग्स को हराना रॉयल चैलेंजर्स बैंगलुरु के लिए आसान नहीं होगा.
दोनों टीमों ने शानदार अंदाज में किया सीजन का आगाज
बताते चलें कि इससे पहले रॉयल चैलेंजर्स बैंगलुरु ने जीत के साथ सीजन का आगाज किया. रॉयल चैलेंजर्स बैंगलुरु ने कोलकाता नाइट राइडर्स को 7 विकेट से हराया. पहले बैटिंग करने उतरी कोलकाता नाइट राइडर्स ने 20 ओवर में 8 विकेट पर 174 रनों का स्कोर बनाया. जिसके जवाब में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलुरु ने 16.2 ओवर में टारगेट हासिल कर लिया. वहीं, ऋतुराज गायकवाड़ की कप्तानी वाली चेन्नई सुपर किंग्स ने अपने पहले मैच में मुंबई इंडियंस को हराया. पहले बल्लेबाजी करने उतरी मुंबई इंडियंस ने 20 ओवर में 9 विकेट पर 155 रनों स्कोर बनाया. जिसके जवाब में चेन्नई सुपर किंग्स ने 19.1 ओवर में 6 विकेट पर टारगेट हासिल कर लिया.
SRH पर LSG की जीत के बाद प्वॉइंट्स टेबल में बड़ा फेरबदल, जानें लेटेस्ट अपडेट
sport, sports, sports news, sports news, sports news today, sports news in hindi, cricket, cricket news, cricket news today, hindi news, hindi news today, latest hindi news, latest news update, oxbig, oxbig news, oxbig news today, oxbig news hindi, hindi oxbig
English News