एमएस धोनी कब लेंगे IPL से रिटायरमेंट? CSK के हेड कोच ने कर दिया खुलासा; बयान कर देगा हैरान-OxBig News Network

0
3
एमएस धोनी कब लेंगे IPL से रिटायरमेंट? CSK के हेड कोच ने कर दिया खुलासा; बयान कर देगा हैरान-OxBig News Network

Stephen Fleming on MS Dhoni IPL Retirement: IPL 2025 में चेन्नई सुपर किंग्स बनाम दिल्ली कैपिटल्स मैच को देखने एमएस धोनी का पूरा परिवार आया था. माता-पिता, पत्नी साक्षी धोनी और उनकी बेटी भी चेपॉक मैदान में मौजूद रही. जैसे ही धोनी के परिवार की तस्वीरें सामने आईं, वैसे ही एमएस धोनी की IPL रिटायरमेंट की अटकलों ने तूल पकड़ लिया था. अब चेन्नई सुपर किंग्स के हेड कोच स्टीफन फ्लेमिंग ने धोनी की रिटायरमेंट पर बड़ा बयान जारी किया है.

क्या धोनी हो रहे हैं रिटायर? कोच का आया बयान

दिल्ली कैपिटल्स की चेन्नई सुपर किंग्स पर 25 रनों की जीत के बाद पोस्ट-मैच कॉन्फ्रेंस में स्टीफन फ्लेमिंग से एमएस धोनी की IPL से रिटायरमेंट पर सवाल पूछा गया. इसके जवाब में उन्होंने कहा, “यह मेरा काम नहीं है कि मैं किसी की रिटायरमेंट पर बयान दूं. मुझे इसका कोई आइडिया नहीं है. मैं उनके साथ काम करने का अब भी आनंद ले रहा हूं. वो अब भी अच्छा खेल रहे हैं. मैं इस बारे में उनसे पूछता भी नहीं हूं.”

धोनी की धीमी पारी बनी मुसीबत की जड़

दिल्ली कैपिटल्स ने चेन्नई सुपर किंग्स के सामने 184 रनों का लक्ष्य रखा था. CSK की शुरुआत बेहद खराब रही और 15वें ओवर में जाकर टीम ने 100 रनों का आंकड़ा छुआ था. धोनी 11वें ओवर में तब बैटिंग करने आए जब चेन्नई को 56 गेंदों में जीत के लिए 110 रन चाहिए थे. उस समय तक विजय शंकर क्रीज पर सेट हो चुके थे और धोनी 43 की उम्र में भी तूफानी पारी खेलने में सक्षम हैं. ऐसे में चेन्नई को आसान जीत दर्ज करनी चाहिए थी.

मगर धोनी के बैटिंग पर आने के बाद चेन्नई की टीम करीब 10 ओवरों में सिर्फ 84 रन ही बना पाई. धोनी ने केवल 115 के स्ट्राइक रेट से 26 गेंद में सिर्फ 30 रन बनाए. वहीं विजय शंकर को देख ऐसा लगा जैसे वो टी20 में टेस्ट वाली बैटिंग कर रहे हों. उन्होंने करीब 128 के स्ट्राइक से खेलते हुए 54 गेंद में 69 रन बनाए.

यह भी पढ़ें:

पिता नहीं चाहते थे क्रिकेटर बनें एमएस धोनी, फिर ‘थाला’ के जीवन में हुआ चमत्कार; आज करोड़ों में खेलता है परिवार

sport, sports, sports news, sports news, sports news today, sports news in hindi, cricket, cricket news, cricket news today, hindi news, hindi news today, latest hindi news, latest news update, oxbig, oxbig news, oxbig news today, oxbig news hindi, hindi oxbig

English News

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here