Rishabh Pant CSK Update: 31 अक्टूबर को आईपीएल की सभी टीमों की रिटेंशन लिस्ट सामने आई थी. उम्मीद अनुसार दिल्ली कैपिटल्स (Delhi Capitals) ने ऋषभ पंत को रिलीज कर दिया था, जिससे IPL 2025 मेगा ऑक्शन का रोमांच बढ़ गया है. क्रिकेट जगत में ऐसी भी अफवाह है कि चेन्नई सुपर किंग्स (Chennai Super Kings), ऑक्शन में पंत को टारगेट कर सकती है. मगर CSK ने पहले ही पांच खिलाड़ियों को रिटेन करने में अपना पर्स आधे से अधिक खाली कर दिया है. अब सीएसके के सीईओ काशी विश्वनाथन ने पंत के विषय पर बहुत बड़ा बयान दिया है.
अब एक पॉडकास्ट पर भारत के पूर्व क्रिकेटर अंबाती रायुडू से चर्चा करते हुए काशी विश्वनाथन ने बताया कि CSK इस कोशिश में है कि वो पुराने खिलाड़ियों को दोबारा खरीद ले. उन्होंने कहा, “रिटेंशन लिस्ट तैयार करने से पहले हमने कप्तान ऋतुराज गायकवाड़, एमएस धोनी और कोच स्टीफन फ्लेमिंग से बात की थी. हमारे इरादे स्पष्ट हैं कि जिन खिलाड़ियों ने पिछले सालों में टीम की वृद्धि में योगदान दिया है, वो ही CSK के लिए अधिक महत्व रखते हैं.”
क्या ऋषभ पंत को टारगेट करेगी CSK?
काशी विश्वनाथन का कहना है कि वो ऑक्शन में बड़े भारतीय खिलाड़ियों को खरीदने का प्रयास करेंगे, लेकिन पर्स में कम पैसे बचे होने के कारण उन्हें निराशा हाथ लग सकती है. उन्होंने कहा, “हमारे लिए ऋतुराज गायकवाड़, रवींद्र जडेजा, एमएस धोनी, शिवम दुबे और मथीशा पाथिराना को रिटेन करने का फैसला लेना आसान था. मगर हम जानते थे कि इन खिलाड़ियों को रिटेन करने गए तो हमारा पर्स काफी खाली हो जाएगा. हम जानते हैं कि ऑक्शन में जब अन्य बड़े भारतीय खिलाड़ियों को खरीदने की बारी आएगी तो हम ज्यादा ऊंची बोली नहीं लगा पाएंगे. हम कोशिश करेंगे, लेकिन मुझे नहीं लगता कि हम उन्हें खरीद पाएंगे.”
CSK के पास कितना पैसा बचा है?
चेन्नई सुपर किंग्स ने ऋतुराज गायकवाड़ को 18 करोड़ रुपये, मथीशा पाथिराना को 13 करोड़, शिवम दुबे को 12 करोड़, रवींद्र जडेजा को 18 करोड़ और एमएस धोनी को अनकैप्ड प्लेयर होने के नाते 4 करोड़ रुपये में रिटेन किया है. इन 5 खिलाड़ियों पर CSK ने 65 करोड़ रुपये खर्च कर दिए हैं. इसका मतलब अपना स्क्वाड तैयार करने के लिए सीएसके के पास 55 करोड़ रुपये कि राशि उपलब्ध है.
यह भी पढ़ें:
BCCI: गौतम गंभीर पर प्रेस कॉन्फ्रेंस में होंगे तीखे सवालों के बौछार! सामने आई बड़ी जानकारी
sport, sports, sports news, sports news, sports news today, sports news in hindi, cricket, cricket news, cricket news today, hindi news, hindi news today, latest hindi news, latest news update, oxbig, oxbig news, oxbig news today, oxbig news hindi, hindi oxbig
English News