भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) ने मंगलवार को चैंपियंस ट्रॉफी के लिए भारतीय टीम के अपडेटेड स्क्वॉड का ऐलान किया। जसप्रीत बुमराह और यशस्वी जायसवाल टीम से बाहर हो गए हैं, जबकि वरुण चक्रवर्ती को मौका मिला है।
बीसीसीआई के मुताबिक, तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह पीठ में चोट के कारण चैंपियंस ट्रॉफी से बाहर हो गए हैं। उनकी जगह युवा गेंदबाज हर्षित राणा को टीम में जगह मिली है। इसके अलावा यशस्वी जायसवाल की जगह स्पिनर वरुण चक्रवर्ती को शामिल किया गया है।
बीसीसीआई ने आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के लिए भारत की टीम में रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल (उपकप्तान), विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल (विकेटकीपर), ऋषभ पंत (विकेटकीपर), हार्दिक पांड्या, अक्षर पटेल, वॉशिंगटन सुंदर, कुलदीप यादव, हर्षित राणा, मोहम्मद शमी, अर्शदीप सिंह, रवींद्र जडेजा, वरुण चक्रवर्ती को शामिल किया है।
sport, sports, sports news, sports news, sports news today, sports news in hindi, cricket, cricket news, cricket news today, hindi news, hindi news today, latest hindi news, latest news update, oxbig, oxbig news, oxbig news today, oxbig news hindi, hindi oxbig
English News