चौथे टेस्ट में क्या हो सकता है भारत और ऑस्ट्रेलिया का प्लेइंग XI
कॉन्स्टास के डेब्यू की पुष्टि हो चुकी है, जबकि बोलैंड चोटिल जोश हेजलवुड की जगह लेंगे। हेड ने फ़िटनेस टेस्ट पास कर लिया है।
ऑस्ट्रेलिया: 1 उस्मान ख़्वाजा, 2 सैम कॉन्स्टास, 3 मार्नस लाबुशेन, 4 स्टीवन स्मिथ, 5 ट्रैविस हेड, 6 मिचेल मार्श, 7 एलेक्स कैरी (विकेटकीपर), 8 पैट कमिंस (कप्तान), 9 मिचेल स्टार्क, 10 नाथन लियोन, 11 स्कॉट बोलैंड
रोहित शर्मा की बल्लेबाज़ी पोज़ीशन चर्चा का विषय बना हुआ है, लेकिन संभावना है कि भारत अपनी ओपनिंग जोड़ी को नहीं तोड़ेगा। एक और महत्वपूर्ण चर्चा नंबर 8 की है: क्या नीतीश कुमार रेड्डी को बरकरार रखा जाए या एक और तेज़ गेंदबाज़ को टीम में शामिल किया जाए (जिससे निचला क्रम लंबा हो जाएगा), या वॉशिंगटन सुंदर को एक विकल्प के रूप में शामिल कर 3-2 का संतुलन बनाया जाए?
भारत (संभावित): 1 यशस्वी जायसवाल, 2 केएल राहुल, 3 शुभमन गिल, 4 विराट कोहली, 5 ऋषभ पंत (विकेटकीपर), 6 रोहित शर्मा (कप्तान), 7 रवींद्र जडेजा, 8 नीतीश कुमार रेड्डी/वॉशिंगटन सुंदर, 9 आकाश दीप, 10 जसप्रीत बुमराह, 11 मोहम्मद सिराज।
sport, sports, sports news, sports news, sports news today, sports news in hindi, cricket, cricket news, cricket news today, hindi news, hindi news today, latest hindi news, latest news update, oxbig, oxbig news, oxbig news today, oxbig news hindi, hindi oxbig
English News