Urvashi Rautela Favourite IPL Team Connection With Rishabh Pant: बॉलीवुड एक्ट्रेस उर्वशी रौतेला का नाम कई बार भारतीय क्रिकेटर ऋषभ पंत के साथ जुड़ चुका है. अब एक बार फिर उनका कनेक्शन पंत के साथ निकला. इस बार उर्वशी रौतेला ने फेवरेट आईपीएल टीम को लेकर बात की. उन्होंने पसंदीदा टीम तो किसी और को बताया, लेकिन बात करते-करते पंत की टीम का नाम भी ले लिया.
फिल्मी ज्ञान पर दिए एक इंटरव्यू में उर्वशी से पूछा गया कि आपकी पसंदीदा टीम कौन सी है? इसका जवाब देते हुए उन्होंने कहा, “मुझे आरसीबी पसंद है.” इसके आगे उन्होंने दिल्ली कैपिटल्स का भी नाम लिया. उर्वशी ने ऐसी टीम का नाम लिया, जिसका ऋषभ पंत से कनेक्शन था.
बता दें पंत आईपीएल 2024 तक दिल्ली कैपिटल्स का हिस्सा रहे, लेकिन आईपीएल 2025 के मेगा ऑक्शन में पंत को लखनऊ सुपर जायंट्स ने खरीद लिया है. पंत को लखनऊ ने 27 करोड़ रुपये की कीमत में खरीदा. इससे पहले पंत नौ सालों तक दिल्ली कैपिटल्स का हिस्सा रहे. पंत ने दिल्ली के साथ ही अपने आईपीएल करियर की शुरुआत की थी. अब 2025 में वह पहली बार किसी दूसरी टीम से खेलते हुए दिखाई देंगे.
पंत का आईपीएल करियर
गौरतलब है कि ऋषभ पंत ने 2016 में अपने आईपीएल करियर की शुरुआत की थी. उन्होंने अब तक 111 आईपीएल मुकाबले खेल लिए हैं. इन मैचों की 110 पारियों में बैटिंग करते हुए पंत ने 35.31 की औसत और 148.93 के स्ट्राइक रेट से 3284 रन बना लिए हैं. इस दौरान उनके बल्ले से 1 शतक और 18 अर्धशतक निकल चुके हैं, जिसमें उनका हाई स्कोर 128* रन रहा.
ऑस्ट्रेलिया में हैं ऋषभ पंत
बता दें कि ऋषभ पंत इन दिनों बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के लिए ऑस्ट्रेलिया में मौजूद हैं. टीम इंडिया पर्थ में खेला गया सीरीज का पहला टेस्ट चुकी है. अब सीरीज का दूसरा टेस्ट 06 दिसंबर से एडिलेड ओवल में खेला जाएगा.
दिल्ली कैपिटल्स का साथ छोड़कर भावुक हुए ऋषभ पंत, पोस्ट पढ़कर आपकी भी नम हो जाएंगी आंखें
sport, sports, sports news, sports news, sports news today, sports news in hindi, cricket, cricket news, cricket news today, hindi news, hindi news today, latest hindi news, latest news update, oxbig, oxbig news, oxbig news today, oxbig news hindi, hindi oxbig
English News