Jos Buttler IPL 2025 Playoffs: IPL 2025 में गुजरात टाइटंस शुरू से ही ट्रॉफी जीतने की प्रबल दावेदार नजर आई है. शुभमन गिल की कप्तानी में खेल रही यह टीम पॉइंट्स टेबल (IPL 2025 Points Table GT) में टॉप पर विराजमान है. गुजरात को टॉप पर पहुंचाने में जोस बटलर का बहुत बड़ा योगदान रहा, जिन्होंने अब तक टूर्नामेंट में 500 रन बनाए हैं. अब गुजरात के लिए चिंता की बात यह है कि बटलर प्लेऑफ के मुकाबले नहीं खेलेंगे और उनकी जगह टीम में कुसल मेंडिस आए हैं.
गुजरात टाइटंस ने अब तक 11 मैचों में 8 जीत दर्ज की हैं और लीग स्टेज में उसके 3 मैच बचे हुए हैं. ईएसपीएन क्रिकइन्फो अनुसार बटलर लीग स्टेज में बचे 3 मैचों में तो खेलेंगे, लेकिन प्लेऑफ चरण में कुसल मेंडिस उन्हें रिप्लेस कर चुके होंगे. बताते चलें कि मेंडिस पिछले हफ्ते तक PSL 2025 में खेल रहे थे, लेकिन सुरक्षा कारणों से वो अब पाकिस्तान वापस नहीं जाना चाहते हैं. ऐसे में मेंडिस IPL का रुख कर रहे हैं, एक ऐसी लीग जो इस श्रीलंकाई बल्लेबाज ने पहले कभी नहीं खेली है.
IPL प्लेऑफ क्यों नहीं खेलेंगे जोस बटलर?
जोस बटलर IPL 2025 के प्लेऑफ मैचों को इसलिए मिस करेंगे क्योंकि 29 मई से इंग्लैंड और वेस्टइंडीज के बीच 3 ODI मैचों की सीरीज शुरू होने वाली है और इसी दिन से आईपीएल 2025 के प्लेऑफ मुकाबले शुरू हो रहे हैं. बटलर अगर प्लेऑफ के मैच नहीं खेल पाते हैं, ऐसे में गुजरात के पास विकेटकीपर के रूप में 2 विकल्प होंगे. कुमार कुशाग्र और अनुज रावत को बटलर की जगह खिलाया जा सकता है.
प्लेऑफ के बहुत करीब है गुजरात
गुजरात टाइटंस ने अभी तक IPL 2025 के प्लेऑफ में जगह नहीं बनाई है, लेकिन एक और जीत उसकी अंतिम-4 में जगह पक्की कर सकती है. GT अगर अपने बाकी तीनों मैच जीत लेती है तो उसके बाद टेबल के टॉप पर फिनिश करने का मौका होगा. लीग स्टेज में गुजरात को अभी दिल्ली कैपिटल्स, लखनऊ सुपर जायंट्स और चेन्नई सुपर किंग्स के साथ मैच खेलना है.
यह भी पढ़ें:
WTC Final Prize Money: WTC फाइनल विजेता की होगी छप्परफाड़ कमाई, ICC ने किया बंपर प्राइज मनी का एलान
sport, sports, sports news, sports news, sports news today, sports news in hindi, cricket, cricket news, cricket news today, hindi news, hindi news today, latest hindi news, latest news update, oxbig, oxbig news, oxbig news today, oxbig news hindi, hindi oxbig
English News