आखिर ऐसा क्या हुआ कि इस ऑस्ट्रेलियाई पॉडकास्टर ने हटाए IPL मैच से संबंधित सभी वीडियो, जानिए-OxBig News Network

Must Read

भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड ने ऑस्ट्रेलिया के पॉडकास्ट चैनल (The Grade Cricketer) को क़ानूनी नोटिस भेजकर IPL 2025 से जुड़े सभी वीडियो हटवा दिए हैं. पोडकास्टर्स ने खुद इस बात का खुलासा किया. बीसीसीआई द्वारा इस पॉडकास्ट चैनल से कहा गया कि आप IPL 2025 की कवरेज संबंधित सभी वीडियो हटा लें. 

द ग्रेड क्रिकेटर चैनल के पोडकास्टर्स सैम पैरी और इयान हिगिंस ने बताया कि 26 अप्रैल को उन्हें बीसीसीआई और आईपीएल द्वारा भेजा गया एक लीगल नोटिस मिला था, जिसके बाद उनके चैनल से IPL संबंधित सभी वीडियो हटा लिए गए हैं.

28 अप्रैल को अपने पॉडकास्ट में सैम पैरी ने कहा कि आपने देखा होगा कि हमने इस साल के IPL 2025 की कवरेज से जुड़े हर वीडियो अपने यूट्यूब, फेसबुक, इंस्टाग्राम, यूट्यूब शॉर्ट्स और एक्स (ट्विटर) से हटा लिए हैं. यह किसी ने नहीं किया बल्कि हमने खुद किया है. हमें इस सीजन के क्रिकेट टूर्नामेंट के हमारे कंटेंट को हटाने के लिए एक विनम्र क़ानूनी नोटिस मिला.

पॉडकास्टर्स ने द बिग आईपीएल ब्रेकफास्ट नाम से IPL शो चलाया. इस शो में उन्होंने टूर्नामेंट के बारे में सब कुछ बताया. शो में उन्होंने अपने वीडियो में IPL मैच की तस्वीरों का उपयोग किया.

क्या कहती है IPL की मीडिया गाइडलाइन्स

बीसीआई के दिशा-निर्देशों के अनुसार, मैच की तस्वीरों का इस्तेमाल संपादकीय उद्देश्य के लिए किया जा सकता है, लेकिन ‘व्यावसायिक उद्देश्य’ के लिए नहीं. सिडनी मॉर्निंग हेराल्ड समाचार आउटलेट की रिपोर्ट के अनुसार, शो ने प्रायोजक के रूप में भारतीय किराना ऐप बिग बास्केट का इस्तेमाल किया था, जिसके कारण यह कार्रवाई की गई.

हालांकि, पॉडकास्टर्स सैम पैरी और इयान हिगिंस ने अपने फैंस को आश्वासन दिया कि कवरेज जारी रहेगी, लेकिन इस बार इसमें संदिग्ध तत्व नहीं होंगे.

‘The Big IPL Breakfast’ नाम का शो दी ग्रेड क्रिकेटर चैनल पर सुबह आता है. अब नोटिस मिलने के बाद इस शो का नाम भी बदला जाएगा. पैरी द्वारा बताया गया कि इस शो का नया नाम दी बिग क्रिकेट टूर्नामेंट ब्रेकफास्ट हो सकता है. आपको बता दें कि पैरी और उनके साथी हिगिंस इस सप्ताह लाइव शो के लिए भारत आने वाले हैं. 

sport, sports, sports news, sports news, sports news today, sports news in hindi, cricket, cricket news, cricket news today, hindi news, hindi news today, latest hindi news, latest news update, oxbig, oxbig news, oxbig news today, oxbig news hindi, hindi oxbig

English News

- Advertisement -

More articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisement -

Latest Article

- Advertisement -