IPL 2025 Foreign Players Update: आईपीएल 2025 का रिवाइज्ड शेड्यूल जारी हो चुकी है. भारत-पाक टेंशन की वजह से आईपीएल रोक दिया गया था, लेकिन अब 17 मई से यह लीग फिर से खेली जाएगी. हालांकि, खबर है कि कई विदेशी खिलाड़ी अब दोबारा भारत नहीं आ पाएंगे, इससे काफी टीमें परेशान हैं. इस बीच विदेशी खिलाड़ियों की वापसी से जुड़ी एक अहम और हैरान करने वाली रिपोर्ट सामने आई है.
न्यूज एजेंसी पीटीआई की रिपोर्ट के मुताबिक, भारतीय क्रिकेट बोर्ड विदेशी बोर्ड पर अपने खिलाड़ी वापस भेजने का दबाव बना रहा है. रिपोर्ट में कहा गया है, बीसीसीआई और आईपीएल टीमें 17 मई से फिर से शुरू हो रहे आईपीएल के लिए अपने खिलाड़ियों को भेजने के लिये विदेशी बोर्ड पर दबाव बना रहे हैं. हालांकि भारत और पाकिस्तान सैन्य टकराव के कारण अभी भी सुरक्षा को लेकर चिंतायें हैं.
बीसीसीआई के आला अधिकारियों ने आईपीएल सीओओ हेमांग अमीन से कहा है कि वे क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड और वेल्स क्रिकेट बोर्ड से खुद बात करके सुरक्षा संबंधी चिंताओं को दूर करें. भारत और पाकिस्तान के बीच सैन्य टकराव के कारण 9 मई को लीग स्थगित कर दी गई थी. इसके एक दिन बाद ही युद्धविराम की घोषणा के बाद आईपीएल की बहाली का मार्ग प्रशस्त हुआ.
बीसीसीआई के एक अधिकारी ने कहा, हम विदेशी बोर्ड से निजी तौर पर बात कर रहे हैं जबकि टीम सीधे अपने खिलाड़ियों के संपर्क में हैं. हमें उम्मीद है कि अधिकांश प्लेयर्स लौट आयेंगे. बता दें कि क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने भारत लौटने या नहीं लौटने का फैसला खिलाड़ियों पर छोड़ दिया है.
टीम अधिकारियों ने पीटीआई को बताया कि कुछ विदेशी खिलाड़ी वापसी को लेकर अभी भी आशंकित हैं लेकिन अधिकांश के लौट आने की संभावना है. चेन्नई सुपर किंग्स के सीईओ कासी विश्वनाथ ने कहा, संशोधित कार्यक्रम का ऐलान कल रात हुआ है. हम अपने विदेशी खिलाड़ियों से संपर्क कर रहे हैं. इसके बाद ही तस्वीर साफ हो सकेगी. हमारा मैच 20 मई को है तो अभी काफी समय है.
पंजाब किंग्स के ऑस्ट्रेलियाई हरफनमौला खिलाड़ी मार्कस स्टोइनिस और जोश इंगलिस के लौटने की उम्मीद कम है. हालांकि मुख्य कोच रिकी पोंटिंग उन्हें मनाने की कोशिश कर रहे हैं. ऑस्ट्रेलिया के जेवियर बार्टलेट, आरोन हार्डी, अफगानिस्तान के अजमतुल्लाह उमरजई और दक्षिण अफ्रीका के मार्को यानसेन लौट सकते हैं.
चेन्नई और सनराइजर्स हैदराबाद प्लेऑफ की दौड़ से बाहर हैं जबकि पंजाब प्लेआफ में पहुंच सकता है. सनराइजर्स को कप्तान पैट कमिंस और ट्रेविस हेड के लौटने की उम्मीद है.
(इस खबर में ज्यादातर इनपुट पीटीआई का लिया गया है)
sport, sports, sports news, sports news, sports news today, sports news in hindi, cricket, cricket news, cricket news today, hindi news, hindi news today, latest hindi news, latest news update, oxbig, oxbig news, oxbig news today, oxbig news hindi, hindi oxbig
English News