IPL 2025 Rule Change: आईपीएल 2025 का आगाज 22 मार्च से होगा. इससे पहले गुरुवार को सभी टीमों के कप्तानों ने मीटिंग की. यह मीटिंग भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड के हेडक्वार्टर मुंबई में रखी गई. इस बीच आईपीएल के कई नियमों में बदलाव की खबर सामने आई है. इसमें गेंदबाजों को लेकर अहम फैसला हुआ है. बीसीसीआई ने गेंद पर लार के इस्तेमाल पर लगे बैन को हटा दिया है. अब गेंदबाज मैच के दौरान गेंद पर लार का इस्तेमाल कर सकेंगे. इसके साथ ही और भी नियम बदले गए हैं.
क्रिकबज की एक खबर के मुताबिक मीटिंग में कई अहम फैसले हुए हैं. इसमें गेंद पर लार के इस्तेमाल को लेकर छूट दी गई है. बीसीसीआई ने पहले गेंद पर लार के इस्तेमाल को बैन कर दिया था. इसके साथ ही एक और बड़ा नियम बदला है. मैच के दौरान दूसरी गेंद को लेकर एक नियम बना है. इसके तहत दूसरी गेंद आईपीएल मैच की दूसरी पारी के 11वें ओवर के बाद आएगी. यह नियम रात के वक्त ओस के प्रभाव को देखते हुए लाया गया है.
अपडेट जारी है…
sport, sports, sports news, sports news, sports news today, sports news in hindi, cricket, cricket news, cricket news today, hindi news, hindi news today, latest hindi news, latest news update, oxbig, oxbig news, oxbig news today, oxbig news hindi, hindi oxbig
English News