IPL 2025 Mega Auction: आईपीएल 2025 की मेगा नीलामी में तेज गेंदबाजों का जलवा दिख रहा है. नीलामी में अब तक कई तेज गेंदबाजों की लौटरी लगी है. चाहे भारतीय तेज गेंदबाज हो या विदेशी फास्ट बॉलर, टीमें दिल खोलकर पैसा लुटा रही हैं. ऑस्ट्रेलिया के जोश हेजलवुड और इंग्लैंड को जोफ्रा आर्चर जहां 12.50-12.50 करोड़ में बिके. वहीं भारत के आवेश खान को 9.75 करोड़ रुपये और प्रसिद्ध कृष्णा को 9.50 करोड़ रुपये मिले हैं.
आईपीएल 2025 की नीलामी में इंग्लैंड के जोफ्रा आर्चर को राजस्थान रॉयल्स ने 12.50 करोड़ रुपये में खरीदा है. आर्चर का बेस प्राइस 12.50 करोड़ रुपये था. वहीं ऑस्ट्रेलिया के जोश हेजलवुड को रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने खरीदा. आरसीबी ने हेजलवुड को 12.50 करोड़ में खरीदा.
भारत के तेज गेंदबाजों को भी नीलामी में मोटी रकम मिली है. आवेश खान को दिल्ली कैपिटल्स ने 9.75 करोड़ रुपये में खरीदा है. वहीं प्रसिद्ध कृष्णा को 9.50 करोड़ रुपये मिले हैं. कृष्णा को गुजरात टाइटंस ने खरीदा है. खलील अहमद को चेन्नई सुपर किंग्स ने 4.80 करोड़ रुपये में खरीदा.
नीलामी में तेज गेंदबाज टी नटराजन को भी मोटी रकम मिली. नटराजन को दिल्ली कैपिटल्स ने 10.75 करोड़ रुपये में खरीदा. नटराजन को आरसीबी ने भी खरीदने की कोशिश की. आरसीबी ने नटराजन के लिए 10.50 करोड़ तक की बोली लगाई.
ट्रेंट बोल्ट को मुंबई ने खरीदा
पिछले सीजन राजस्थान रॉयल्स के लिए खेलने वाले ट्रेंट बोल्ट को मुंबई इंडियंस ने काफी मोटी रकम में खरीदा. बोल्ट के लिए मुंबई इंडियंस और राजस्थान रॉयल्स के बीच जमकर जंग देखने को मिली. हालांकि, अंत में मुंबई ने इस तेज गेंदबाज को खरीद लिया. मुंबई इंडियंस ने ट्रेंट बोल्ट को 12.50 करोड़ रुपये में खरीदा.
सबसे महंगे तेज गेंदबाज की बात करें तो यहां मामला तीन फास्ट बॉलर्स के बीच टाई रहा. ऑस्ट्रेलिया के जोश जोश हेजलवुड, इंग्लैंड के जोफ्रा आर्चर और न्यूजीलैंड के ट्रेंट बोल्ट समान कीमत 12.50 करोड़ रुपये में बिके.
sport, sports, sports news, sports news, sports news today, sports news in hindi, cricket, cricket news, cricket news today, hindi news, hindi news today, latest hindi news, latest news update, oxbig, oxbig news, oxbig news today, oxbig news hindi, hindi oxbig
English News