खिलाड़ी संभल नहीं रहे, चले हैं IPL से टक्कर लेने; विदेशी प्लेयर ने PSL से नाम वापस लेकर चौंकाया-OxBig News Network

Must Read

Alex Carey Opted Out PSL 2025: पाकिस्तान सुपर लीग का 10वां सीजन अभी शुरू भी नहीं हुआ है, अब एक और इंटरनेशनल प्लेयर ने टूर्नामेंट से अपना नाम वापस ले लिया है. PSL 10 का पहला मैच आज इस्लामाबाद यूनाइटेड और लाहौर कलंदर्स के बीच खेला जाएगा. टूर्नामेंट के शुरुआती मैच से चंद घंटे पहले ही एक पाकिस्तानी मीडिया चैनल ने रिपोर्ट करके बताया है कि ऑस्ट्रेलियाई विकेटकीपर बल्लेबाज एलेक्स कैरी टूर्नामेंट से बाहर हो गए हैं. उन्होंने डोमेस्टिक क्रिकेट के कारण PSL के आगामी सीजन से अपना नाम वापस ले लिया है.

इस्लामाबाद यूनाइटेड 3 बार पाकिस्तान सुपर लीग का खिताब जीत चुकी है और PSL 10 में अपने खिताब का बचाव करने उतरेगी. पाकिस्तानी मीडिया चैनल जियो न्यूज ने रिपोर्ट करके बताया कि एलेक्स कैरी पीएसएल 10 का हिस्सा नहीं बनेंगे. याद दिला दें कि एलेक्स कैरी को दक्षिण अफ्रीकी क्रिकेटर रासी वैन डर दुसें के रिप्लेसमेंट के तौर पर लाया गया था. अब इस्लामाबाद यूनाइटेड फ्रैंचाइजी को उम्मीद होगी कि वैन डर दुसें जल्द वापसी करें. उनके रिटर्न की पुष्टि पहले ही की जा चुकी है.

आज से शुरू होगा PSL 10 का रोमांच

पाकिस्तान सुपर लीग का दसवां सीजन 11 अप्रैल-18 मई तक खेला जाएगा. टूर्नामेंट में भाग ले रहीं 6 टीमों के नाम इस्लामाबाद यूनाइटेड, लाहौर कलंदर्स, पेशावर जलमी, मुल्तान सुल्तान, क्वेटा ग्लैडिएटर्स और कराची किंग्स है. करीब 5 सप्ताह तक चलने वाले इस टूर्नामेंट में कुल 34 मैच खेले जाएंगे. प्रत्येक टीम लीग स्टेज में 2 बार एक-दूसरे का सामना करेगी, फिर उन्हें एलिमिनेटर और क्वालीफायर मुकाबलों की चुनौती को पार करते हुए फाइनल तक का सफर तय करना होगा.

इस्लामाबाद यूनाइटेड ने PSL 2024 के फाइनल में मुल्तान सुल्तान को 2 विकेट से हराकर कुल तीसरी बार पाकिस्तान सुपर लीग का खिताब जीता था. पिछली बार की तरह PSL 2025 में भी इस्लामाबाद टीम की कप्तानी पाकिस्तानी ऑलराउंडर शादाब खान कर रहे होंगे. हाल ही में पाक क्रिकेटर हसन अली ने दावा किया था कि PSL शुरू होने के बाद लोग IPL देखना बंद कर देंगे. ऐसे में लगातार विदेशी खिलाड़ियों का टूर्नामेंट से नाम वापस लेना PSL के लिए बड़े झटके के समान है.

यह भी पढ़ें:

एमएस धोनी ने KKR के कोच को बताया ‘धोखेबाज’, चंद सेकंडों में पुरानी दोस्ती हुई तार-तार? देखें वीडियो

sport, sports, sports news, sports news, sports news today, sports news in hindi, cricket, cricket news, cricket news today, hindi news, hindi news today, latest hindi news, latest news update, oxbig, oxbig news, oxbig news today, oxbig news hindi, hindi oxbig

English News

- Advertisement -

More articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisement -

Latest Article

- Advertisement -