Mitchell Starc on KKR Retention List: कोलकाता नाइट राइडर्स (Kolkata Knight Riders) की आईपीएल 2025 के लिए रिटेंशन लिस्ट काफी दिलचस्प है. यह राजस्थान रॉयल्स के अलावा एकमात्र ऐसी टीम है, जिसने 6 खिलाड़ियों को रिटेन किया है. वह KKR ही थी, जिसने आईपीएल 2024 के ऑक्शन में मिचेल स्टार्क को 24.75 करोड़ रुपये में खरीद कर इंडियन प्रीमियर लीग (Indian Premier League) इतिहास का सबसे महंगा प्लेयर बनाया था. अब आईपीएल 2025 के लिए रिटेंशन लिस्ट में शामिल ना किए जाने के बाद स्टार्क ने बहुत बड़ा बयान देकर सनसनी मचा दी है.
एक मीडिया इंटरव्यू में मिचेल स्टार्क ने नाराजगी जताई है कि KKR के मैनेजमेंट ने उनसे किसी तरह का कोई संपर्क नहीं किया है. उन्होंने एक मीडिया इंटरव्यू में बताया, “मुझे अभी तक उनकी ओर से कोई कॉल या मैसेज नहीं आया है. दरअसल फ्रैंचाइजी क्रिकेट यही है. सनराइजर्स हैदराबाद के प्लेयर (ट्रेविस हेड और पैट कमिंस) को छोड़कर सभी ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी आईपीएल 2025 मेगा ऑक्शन में होंगे.”
चूंकि मिचेल स्टार्क आईपीएल इतिहास के सबसे महंगे प्लेयर बने थे, इसलिए जब सीजन के शुरुआती मुकाबलों में उनकी धुनाई हुई तो उनकी जमकर आलोचना हुई. मगर जब KKR प्लेऑफ में पहुंची तो ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाज ने दमदार प्रदर्शन करते हुए अपने आलोचकों को गलत साबित किया था. जो सनराइजर्स हैदराबाद आईपीएल 2024 में सबके छक्के छुड़ाती आ रही थी, उसके खिलाफ स्टार्क ने 3 ओवर में महज 14 रन देकर 2 विकेट चटकाए थे.
केवल 2 ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी हुए रिटेन
आईपीएल 2025 के लिए 10 टीमों ने कुल 46 खिलाड़ियों को रिटेन किया था, जिनमें से ऑस्ट्रेलिया से संबंध रखने वाले केवल दो खिलाड़ी हैं. इन 2 खिलाड़ियों को भी सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) ने रिटेन किया है, जिनके नाम ट्रेविस हेड और पैट कमिंस हैं. इसका मतलब डेविड वॉर्नर, मिचेल स्टार्क, ग्लेन मैक्सवेल, मिचेल मार्श और टिम डेविड जैसे नामी खिलाड़ी ऑक्शन में उतरने वाले हैं.
यह भी पढ़ें:
IPL 2025: KKR ने नहीं किया रिटेन तो भावुक हुआ ये धांसू प्लेयर, कहा – पूरा जोर लगाया लेकिन…
sport, sports, sports news, sports news, sports news today, sports news in hindi, cricket, cricket news, cricket news today, hindi news, hindi news today, latest hindi news, latest news update, oxbig, oxbig news, oxbig news today, oxbig news hindi, hindi oxbig
English News