‘सभी टीमों को इंडिया को हराने में मजा आता है’: भारतीय कप्तान रोहित बोले- राहुल को हमने जैसा कहा, वे उस हिसाब से खेले हैं

spot_img

Must Read




  • Hindi News
  • Sports
  • Cricket
  • ‘All Teams Enjoy Defeating India’ ; Rohit Sharma Gautam Gambhir Press Conference Update | IND BAN Test

चेन्नई20 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक

भारत और बांग्लादेश के बीच गुरुवार से शुरू हो रही दो टेस्ट मैच की सीरीज से पहले भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने मंगलवार और हेड कोच गौतम गंभीर ने बुधवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस की। रोहित से जब टीम इंडिया को हराने को लेकर सवाल पूछा गया तब उन्होंने कहा-

QuoteImage

सभी टीमों को इंडिया को हराने में मजा आता है। उन्हें मजा लेने दो। जब इंग्लैंड आया तो उन्होंने भी बहुत कुछ कहा, लेकिन हम उस पर ध्यान नहीं देते हैं। हम अच्छा क्रिकेट खेलने पर ध्यान देते हैं।

QuoteImage

सीरीज का पहला मुकाबला चेन्नई के चेपॉक स्टेडियम में खेला जाएगा। इससे पहले कोच गंभीर ने कहा, ‘जसप्रीत बुमराह दुनिया के सर्वश्रेष्ठ गेंदबाज हैं और यह अच्छी बात है कि हम भारत में गेंदबाजों के बारे में बात कर रहे हैं।’

'जसप्रीत बुमराह दुनिया के सर्वश्रेष्ठ गेंदबाज'- गौतम

‘जसप्रीत बुमराह दुनिया के सर्वश्रेष्ठ गेंदबाज’- गौतम

जब भारत दक्षिण अफ्रीका गया था तो टेस्ट मैच दो दिन में खत्म हो जाता था: गंभीर गंभीर ने भारतीय पिच की आलोचना करने वालों पर कहा,

QuoteImage

‘जब भारत दक्षिण अफ्रीका गया था तो टेस्ट मैच दो दिन में खत्म हो जाता था। किसी ने इस बारे में बात नहीं की थी, लेकिन यहां अगर ऐसा होता है तो मुद्दा बन जाता है।’

QuoteImage

उन्होंने आगे कहा, यह अच्छा है कि हमने तेज गेंदबाजों की तारीफ करना शुरू कर दिया है। ‘जसप्रीत बुमराह दुनिया के सर्वश्रेष्ठ गेंदबाज हैं। बांग्लादेश के स्पिनर्स के बारे में गंभीर ने कहा, ‘हमारी बल्लेबाजी में इतनी काबिलियत है कि वह किसी भी स्पिन यूनिट का सामना कर सकती है।’

हम चाहते है राहुल हर गेम खेले: रोहित प्रेस कॉन्फ्रेंस पर रोहित शर्मा ने विकेटकीपर बल्लेबाज केएल राहुल की वापसी पर भी बात की। राहुल ने अपना आखिरी मैच इंग्लैंड के खिलाफ हैदराबाद में खेला था। पहले मुकाबले में चोट के बाद वह बाहर हो गए थे। रोहित ने कहा, हर किसी को अपने करियर में उतार-चढ़ाव से गुजरना पड़ता है। हम चाहते थे कि वह हर गेम खेले, केएल राहुल को हमने जैसा कहा है, वे उस हिसाब से खेले हैं। मुझे उम्मीद है कि वह वैसे खेलेंगे, जहां से उन्होंने अपना पिछला मैच छोड़ा था।

प्रेस कॉन्फ्रेंस पर रोहित शर्मा ने विकेटकीपर बल्लेबाज केएल राहुल की वापसी पर बात की।

प्रेस कॉन्फ्रेंस पर रोहित शर्मा ने विकेटकीपर बल्लेबाज केएल राहुल की वापसी पर बात की।

ध्रुव जुरेल और सरफराज खान का खेलना मुश्किल भारत की आखिरी सीरीज में पंत और के एल राहुल के चोटिल होने की वजह से ध्रुव जुरेल और सरफराज खान को डेब्यू करने का मौका मिला था। दोनों ने इंग्लैंड के खिलाफ सीरीज में अच्छा परफॉर्म किया था। ऐसे में दोनों प्लेयर्स के वापस आने पर इन्हें बांग्लादेश के खिलाफ पहले टेस्ट के लिए चुने जाने की संभावना नहीं है।

‘दलीप ट्रॉफी का फायदा मिलेगा’ भारतीय कप्तान रोहित ने से जब टीम के कई के प्लेयर्स लंबे ब्रेक के बाद टेस्ट क्रिकेट में वापसी कर रहे हैं, इस पर सवाल किया गया तब उन्होंने कहा, मार्च 2024 में आखिरी टेस्ट मुकाबला हमने इंग्लैंड के खिलाफ खेला था। लंबे समय के बाद वापसी करने का ज्यादा असर नहीं पड़ेगा। ऐसा पहले भी हुआ है। हम इस सिचुएशन में आसानी से ढल जाएंगे, चेन्नई में इसी वजह से एक छोटा कैंप लगाया गया था। जो खिलाड़ी लंबे समय से नहीं खेले हैं, वह दलीप ट्रॉफी खेलकर यहां पहुंचे हैं।

सीनियर खिलाड़ियों से अच्छे संबंध- गंभीर भारत के हेड कोच गौतम गंभीर ने कहा, ‘मैंने इनमें से काफी खिलाड़ियों के साथ क्रिकेट खेला है। मैं उस रिश्ते को आगे बढ़ाना चाहता हूं। सभी सीनियर खिलाड़ियों के साथ मेरा रिश्ता अच्छा है। बांग्लादेश की टीम पाकिस्तान को हराने के बाद कॉन्फिडेंस से भरी है और ऐसे में भारतीय खिलाड़ी उन्हें हल्के में लेने की कोशिश नहीं करेंगे।’

‘पंत हमारे मैच विनर’ गौतम गंभीर ने पंत के सवाल पर कहा, ‘पंत हमारे लिए मैच बना सकते हैं। विकेटकीपर के तौर पर भी उन्होंने शानदार प्रदर्शन किया है। हम सभी जानते हैं कि पंत कितने अटैकिंग प्लेयर हैं। उनके जैसा खिलाड़ी होना किसी भी टीम के लिए अच्छा है। वे टीम मैन की तरह खेलते हैं।’

'विकेटकीपर के तौर पर पंत ने शानदार प्रदर्शन किया है'- गौतम

‘विकेटकीपर के तौर पर पंत ने शानदार प्रदर्शन किया है’- गौतम

पहले टेस्ट के लिए भारत की पॉसिबल प्लेइंग-11: रोहित शर्मा (कप्तान), यशस्वी जायसवाल, शुभमन गिल, विराट कोहली, ऋषभ पंत, केएल राहुल, रवींद्र जडेजा, रविचंद्रन अश्विन, कुलदीप यादव, जसप्रीत बुमराह और मोहम्मद सिराज।

खबरें और भी हैं…





OxBig English

- Advertisement -

More articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisement -

Latest Article

- Advertisement -