मुंबई के खिलाफ मैच से पहले LSG में आ गया खूंखार गेंदबाज, अब कमजोर नहीं रहेगी लखनऊ की गेंदबाजी-OxBig News Network

0
6
मुंबई के खिलाफ मैच से पहले LSG में आ गया खूंखार गेंदबाज, अब कमजोर नहीं रहेगी लखनऊ की गेंदबाजी-OxBig News Network

Akash Deep, LSG vs MI: आज लखनऊ सुपर जायंट्स को मुंबई इंडियंस से भिड़ना है. यह मैच LSG के होम ग्राउंड इकाना स्टेडियम में खेला जाएगा. इससे पहले लखनऊ के लिए एक अच्छी खबर सामने आई है. लखनऊ का एक खूंखार तेज गेंदबाज फिट हो गया है. 

इस गेंदबाज को लखनऊ सुपर जायंट्स ने आईपीएल 2025 की मेगा ऑक्शन में 8 करोड़ रुपये में खरीदा था. सस्पेंस अब खत्म करते हैं. हम बात कर रहे हैं तेज गेंदबाज आकाश दीप की. आकाश दीप अब मैच फिट हो गए हैं. मुंबई के खिलाफ मैच से पहले वह लखनऊ की टीम से जुड़ गए हैं. उन्हें NCA से 100 प्रतिशत फिट घोषित कर दिया गया है. 

आकाश दीप ने 2022 में आईपीएल में डेब्यू किया था. वह रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के लिए खेले थे. फिर उन्होंने भारत के लिए अपना टेस्ट डेब्यू किया. आकाश दीप टीम इंडिया के साथ ऑस्ट्रेलिया भी गए थे. हालांकि, वह चोटिल हो गए और फिर पांच मैचों की बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में एक भी मैच नहीं खेल सके थे. 

क्रिकबज की रिपोर्ट के मुताबिक, आकाश दीप को अब पूरी तरह से फिट घोषित कर दिया गया है. वह मुंबई इंडियंस के खिलाफ होने वाले मुकाबले में लखनऊ सुपर जाएंट्स की तरफ से खेलते हुए दिख सकते हैं. वैसे भी लखनऊ का गेंदबाजी विभाग काफी कमजोर दिख रहा था. ऐसे में आकाश दीप के आने से टीम की गेंदबाजी काफी हद तक मजबूत हो जाएगी. 

इससे पहले आवेश खान भी फिट होकर टीम में वापसी कर चुके हैं. अब लखनऊ की टीम में आवेश के साथ-साथ आकाश दीप भी आ गए हैं. ऐसे में टीम में इंटरनेशनल क्रिकेट खेल चुके कई गेंदबाज हो गए हैं. आकाश दीप को MI के खिलाफ अंतिम ग्यारह में जगह मिल सकती है.

मुंबई के खिलाफ लखनऊ सुपर जायंट्स की संभावित प्लेइंग इलेवन- मिशेल मार्श, एडन मार्कराम, निकोलस पूरन, ऋषभ पंत (विकेटकीपर/कप्तान), आयुष बदोनी, डेविड मिलर, अब्दुल समद, दिग्वेश सिंह राठी, शार्दुल ठाकुर, आवेश खान, रवि बिश्नोई, प्रिंस यादव/आकाश दीप

sport, sports, sports news, sports news, sports news today, sports news in hindi, cricket, cricket news, cricket news today, hindi news, hindi news today, latest hindi news, latest news update, oxbig, oxbig news, oxbig news today, oxbig news hindi, hindi oxbig

English News

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here