Ahmedabad Narendra Modi Stadium set to host IPL 2025 final: अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में 3 जून को आईपीएल 2025 का फाइनल मुकाबला खेला जाएगा. मंगलवार को BCCI ने एक लंबी बैठक के बाद इसका फैसला किया. नरेंद्र मोदी स्टेडियम में ही आईपीएल 2025 का पहला क्वालीफायर मुकाबला भी खेला जाएगा. आईपीएल 2025 का पहला क्वालीफायर मैच 1 जून को खेला जाना है.
क्वालीफायर-1 और एलिमिनेटर मैच पर भी आया अपडेट
आईपीएल 2025 का पहला क्वालीफायर मैच 29 मई को खेला जाना है. यह मुकाबला न्यू चंडीगढ़ के मुल्लानपुर में खेला जा सकता है. इसके अलावा 30 मई को खेला जाने वाला एलिमिनेटर मैच भी न्यू चंडीगढ़ के मुल्लानपुर में आयोजित हो सकता है. क्रिकबज की रिपोर्ट में इसकी जानकारी दी गई है. अभी आईपीएल या बीसीसीआई ने इसकी आधिकारिक घोषणा नहीं की है.
बताया जा रहा है कि मौसम को देखते हुए बीसीसीआई ने इन वेन्यू का सिलेक्शन किया है, क्योंकि देश में धीरे-धीरे बारिश का मौसम शुरू हो रहा है. इसी वजह से फाइनल के लिए अहमदाबाद को चुना गया है.
इन तीन टीमों ने प्लेऑफ में कर लिया है क्वालीफाई
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि आईपीएल 2025 में अब तक रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB), पंजाब किंग्स (PBKS) और गुजरात टाइटंस (GT) ने प्लेऑफ के लिए क्वालीफाई कर लिया है. दिल्ली कैपिटल्स और मुंबई इंडियंस में से कोई एक चौथी टीम होगी, यह भी कंफर्म हो चुका है. चेन्नई सुपर किंग्स (CSK), राजस्थान रॉयल्स (RR), सनराइजर्स हैदराबाद (SRH), लखनऊ सुपर जायंट्स (LSG) और कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) प्लेऑफ की रेस से बाहर हो चुकी हैं.
पहले 25 मई को खेला जाना था फाइनल
पहले आईपीएल 2025 का फाइनल कोलकाता के ईडन गार्डन्स में खेले जाने की खबर थी, लेकिन भारत-पाक टेंशन की वजह से आईपीएल करीब एक हफ्ते के लिए स्थगित किया गया. इसी वजह से आईपीएल 2025 का फाइनल 25 मई से 3 मई शिफ्ट हुआ. अब यह तय है कि आईपीएल 2025 का फाइनल 3 जून को अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला जाएगा.
sport, sports, sports news, sports news, sports news today, sports news in hindi, cricket, cricket news, cricket news today, hindi news, hindi news today, latest hindi news, latest news update, oxbig, oxbig news, oxbig news today, oxbig news hindi, hindi oxbig
English News