Digvesh Rathi vs Abhishek Sharma Fight: सोमवार को लखनऊ सुपर जायंट्स ने सनराइजर्स हैदराबाद को 6 विकेट से हरा दिया था. उस मैच में लखनऊ के खिलाड़ी दिग्वेश राठी ने कुछ ऐसा किया, जिससे उनपर मैच फीस का 50 प्रतिशत जुर्माना और एक मैच का बैन लगाया गया था. दरअसल दिग्वेश राठी और अभिषेक शर्मा के बीच कहासुनी हो गई थी, लेकिन मैदान पर अंपायर ने बीच-बचाव कर मामले को शांत कर दिया था. अब मुकाबले के बाद का एक वीडियो सामने आया है, जिसमें अभिषेक ने भी दिग्वेश पर जमकर गुस्सा किया था.
सामने आए नए वीडियो में दिख रहा है कि सनराइजर्स हैदराबाद और लखनऊ सुपर जायंट्स, दोनों टीमों के खिलाड़ी हाथ मिला रहे थे. दोनों ने एक-दूसरे से कुछ कहा, इसी बीच LSG के कोचिंग स्टाफ के एक सदस्य ने अभिषेक शर्मा की पीठ पर हाथ मारकर गुस्सा ना करने के लिए कहा.
दिग्वेश राठी के बाल लंबे हैं. इसलिए LSG के खिलाड़ियों से हाथ मिलाकर अभिषेक शर्मा जा रहे थे, तब उन्होंने हाथ से ऐसा इशारा किया जैसे वो दिग्वेश राठी के बाल पकड़ कर मारने की बात कह रहे हों. इस वीडियो को भी जमकर शेयर किया जा रहा है.
Whom do I support ? My ethnic Jaat brethren Digvesh Rathi, or my Linguistic Majhe da Baaman brethren Abhishek Sharma ? pic.twitter.com/7KbCuRMwz7
— Learner (@Learner73A) May 20, 2025
मैदान पर क्या हुआ?
अभिषेक शर्मा 19 गेंद में 59 रन बना चुके थे, तभी सनराइजर्स हैदराबाद की पारी के 8वें ओवर में दिग्वेश राठी ने अभिषेक शर्मा का विकेट ले लिया था. अभिषेक का विकेट लेने के बाद उन्होंने अपनी लिस्ट में कुछ लिखने का इशारा किया, जिसके बाद दिग्वेश और अभिषेक के बीच कहासुनी भी हो गई थी. इससे पहले मामला बिगड़ता, तभी अंपायर ने बीच-बचाव कर मामले को शांत करा दिया. उस मैच में सनराइजर्स हैदराबाद ने लखनऊ सुपर जायंट्स को 6 विकेट से हरा दिया था. इस हार के साथ ही LSG IPL 2025 के प्लेऑफ से बाहर हो गई थी.
यह भी पढ़ें:
शिखर धवन का करोड़ों का इन्वेस्टमेंट, गुरुग्राम में खरीदा आलीशान फ्लैट; कीमत उड़ा देगी होश
अब बारिश के बाद भी रद्द नहीं होंगे मैच! BCCI ने निकाल लिया तोड़; नया नियम IPL 2025 पर लागू
sport, sports, sports news, sports news, sports news today, sports news in hindi, cricket, cricket news, cricket news today, hindi news, hindi news today, latest hindi news, latest news update, oxbig, oxbig news, oxbig news today, oxbig news hindi, hindi oxbig
English News