SRH vs PBKS IPL 2025: सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाड़ी अभिषेक शर्मा ने कमाल कर दिया है. उन्होंने पंजाब किंग्स के खिलाफ आईपीएल 2025 के 27वें मुकाबले में शतक जड़ दिया है. अभिषेक ने महज 40 गेंदों में सेंचुरी पूरी करके कई रिकॉर्ड तोड़ दिए. उन्होंने इस पारी के दौरान छक्के और चौकों की बारिश कर दी. अभिषेका का ट्रेविस हेड ने भी खूब साथ दिया. लेकिन वे 66 रन बनाकर आउट हो गए.
अभिषेक पंजाब किंग्स के खिलाफ हैदराबाद के लिए ओपनिंग करने आए थे. उन्होंने इस दौरान 55 गेंदों का सामना करते हुए 141 रन बनाए. अभिषेक ने इस पारी के दौरान 14 और 10 छक्के लगाए. उन्होंने इस पारी के दम पर कई रिकॉर्ड तोड़ दिए. अभिषेक आईपीएल में सबसे तेज शतक लगाने वाले छठे खिलाड़ी बन गए हैं. अभिषेक ने महज 40 गेंदों में सेंचुरी पूरी कर ली थी.
आईपीएल में सबसे तेज शतक –
- 30 गेंदें – क्रिस गेल (आरसीबी), 2013
- 37 गेंदें – यूसुफ पठान (आरआर), 2010
- 38 गेंदें – डेविड मिलर (पंजाब), 2013
- 39 गेंदें – ट्रैविस हेड (हैदराबाद) बनाम आरसीबी, बेंगलुरु, 2024
- 39 गेंदें – प्रियांश आर्य (पंजाब) बनाम सीएसके, मुल्लापुर, 2025
- 40 गेंदें – अभिषेक शर्मा (हैदराबाद) बनाम पीबीकेएस, हैदराबाद, 2025*
WHAT. IT. MEANS! 🔥
Abhishek Sharma | #PlayWithFire | #SRHvPBKS | #TATAIPL2025 pic.twitter.com/dEEDnwh3pZ
— SunRisers Hyderabad (@SunRisers) April 12, 2025
sport, sports, sports news, sports news, sports news today, sports news in hindi, cricket, cricket news, cricket news today, hindi news, hindi news today, latest hindi news, latest news update, oxbig, oxbig news, oxbig news today, oxbig news hindi, hindi oxbig
English News