IPL Auction 2025 Day 2: आईपीएल 2025 मेगा ऑक्शन में पहले दिन सभी 10 टीमों ने मिलकर 467.95 करोड़ रुपये खर्च किए थे. इस कारण दूसरे दिन टीमों के पर्स में बहुत कम पैसे बचे हुए थे. इसके बावजूद दूसरे दिन कई भारतीय खिलाड़ियों पर ऊंची बोली लगी हैं. भुवनेश्वर कुमार को जहां RCB ने 10.75 करोड़ रुपये में खरीदा है, उनके अलावा भी भारतीय तेज गेंदबाजों पर जमकर पैसे की बरसात हुई. तो आइए जानते हैं उन 3 भारतीय खिलाड़ियों के बारे में, जिनपर ऑक्शन में दूसरे दिन लक्ष्मी जी बहुत मेहरबान रहीं.
1. दीपक चाहर – 9.25 करोड़ (मुंबई इंडियंस)
तेज गेंदबाज दीपक चाहर साल 2018 से चेन्नई सुपर किंग्स के लिए खेलते आ रहे थे. उन्हें मेगा नीलामी में मुंबई इंडियंस ने 9.25 करोड़ रुपये की बोली लगाकर खरीदा है. MI ने इससे पहले भुवनेश्वर कुमार को नहीं खरीद पाई थी, लेकिन उनकी जगह दीपक को खरीदने में सफल रही. नई गेंद से प्रभावी रहने वाले दीपक अपने आईपीएल करियर में अब तक 58 विकेट ले चुके हैं.
2. मुकेश कुमार – 8 करोड़ (दिल्ली कैपिटल्स)
मुकेश कुमार पिछले 2-3 साल में क्रिकेट जगत के सबसे उभरते हुए गेंदबाजों में से एक साबित हुए हैं. उन्हें दिल्ली कैपिटल्स ने राइट टू मैच कार्ड का इस्तेमाल करके 8 करोड़ रुपये में खरीदा है. मुकेश के लिए यह डील फायदे का सौदा भी रही क्योंकि पिछले सीजन तक दिल्ली कैपिटल्स उन्हें 5.5 करोड़ रुपये की सैलरी दे रही थी. मुकेश ने अब तक अपने आईपीएल करियर में 20 मैच खेलकर 24 विकेट लिए हैं.
3. आकाशदीप – 8 करोड़ (LSG)
आकाशदीप 2022 से रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के स्क्वाड का हिस्सा रहे, लेकिन इसी साल भारत के लिए डेब्यू करके उन्होंने इंटरनेशनल क्रिकेट में सनसनी फैलाई है. जाहिर तौर पर टीम इंडिया में आकर अच्छा प्रदर्शन करने के बाद उनकी ब्रांड वैल्यू में जबरदस्त इजाफा हुआ है. आकाशदीप पर चेन्नई सुपर किंग्स और पंजाब किंग्स ने भी बोली लगाई, लेकिन अंत में लखनऊ सुपर जायंट्स ने उन्हें 8 करोड़ रुपये की मोटी रकम देकर खरीदा है.
यह भी पढ़ें:
IPL 2025 Mega Auction: भुवनेश्वर कुमार के लिए RCB ने खोला खजाना, बेस प्राइस से गई गुना ज्यादा दाम में खरीदा
sport, sports, sports news, sports news, sports news today, sports news in hindi, cricket, cricket news, cricket news today, hindi news, hindi news today, latest hindi news, latest news update, oxbig, oxbig news, oxbig news today, oxbig news hindi, hindi oxbig
English News