राहुल द्रविड़ जैसा कोई नहीं, ठुकरा दिया ब्लैंक चेक; वजह जान ‘द वॉल’ की करेंगे आप और इज्जत

Must Read




IPL 2025, Rahul Dravid, Rajasthan Royals: भारतीय क्रिकेट के दिग्गज बल्लेबाज और टीम इंडिया के पूर्व कोच राहुल द्रविड़ आईपीएल 2025 में राजस्थान रॉयल्स के खेमे में नज़र आएंगे. द्रविड़ राजस्थान में कोच के रूप में एक बार फिर अपनी सेवाएं देंगे. वह आईपीएल में राजस्थान के लिए खेले भी हैं, और इस टीम के मेंटॉर भी रहे हैं. यह कहना गलत नहीं होगा कि द्रविड़ का इस फ्रेंचाइजी से एक इमोशनल रिश्ता है. 

इस बीच राहुल द्रविड़ से जुड़ी एक ऐसी खबर सामने आई है, जिसे जानकर आपके मन में इस दिग्गज की इज्जत और भी बढ़ जाएगी. दरअसल, भारत को टी20 चैंपियन बनाने के बाद राहुल द्रविड़ के पास कई आईपीएल टीमों के ऑफर थे. क्रिकबज की रिपोर्ट के अनुसार, आईपीएल की कई बड़ी टीमों ने राहुल द्रविड़ को अपने साथ जोड़ने के लिए उनके सामने ब्लैंक चेक तक रख दिया था, लेकिन वह पैसों के सामने नहीं झुके और राजस्थान से अपने पुराने संबंधों की वजह से किसी भी टीम के ऑफर को स्वीकार नहीं किया. 

बता दें कि क्रिकेट से संन्यास लेने के बाद राहुल द्रविड़ सबसे पहले इंडिया अंडर-19 टीम के कोच बने थे. इस दौरान उन्होंने कई युवा क्रिकेटरों को तराशा और उनके सपनों को पंख दिए. यह कहना गलत नहीं होगा कि द्रविड़ की वजह से ही आज टीम इंडिया का बेंच स्ट्रेंथ इतना मजबूत हुआ है. इसके बाद द्रविड़ को टीम इंडिया के कोच का ऑफर मिला, जिसे उन्होंने स्वीकार कर लिया, और लंबे वक्त तक भारतीय टीम के कोच रहे. 2024 टी20 विश्व कप जीतने के बाद द्रविड़ ने टीम इंडिया को छोड़ने का फैसला किया. 

2008 से 2010 तक आईपीएल में राहुल द्रविड़ रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के लिए खेले थे. इस दौरान उन्होंने बल्ले से शानदार प्रदर्शन किया, लेकिन जब फ्रेंचाइजी ने उन्हें रिलीज किया तो राजस्थान रॉयल्स ने उनपर भरोसा दिखाया. 2011 की नीलामी में राजस्थान के अलावा किसी भी टीम ने राहुल द्रविड़ पर बोली नहीं लगाई. इसके बाद फ्रेंचाइजी ने द्रविड़ को कप्तान भी बनाया और बाद में वह टीम के मेंटॉर भी रहे. यही वजह है कि द्रविड़ का राजस्थान रॉयल्स से एक फैमिली जैसा रिश्ता है. 





Source link

- Advertisement -

More articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisement -

Latest Article

- Advertisement -