आओ राजनीति करें: दिल्ली विधानसभा चुनाव 2020 में हिन्दुस्तान का संकल्प-OxBig Hindi News

Must Read

देश का दिल कही जाने वाली राजधानी दिल्ली में सियासी दंगल का आगाज हो चुका है। आठ फरवरी को मतदान होगा और 11 फरवरी को मतगणना होगी। लोकतंत्र का महापर्व शुरू होने के साथ सियासी पारा भी चढ़ने लगा है।…

Rajesh Kumar लाइव हिन्दुस्तान, नई दिल्ली। Tue, 7 Jan 2020 05:47 AM
share Share

देश का दिल कही जाने वाली राजधानी दिल्ली में सियासी दंगल का आगाज हो चुका है। आठ फरवरी को मतदान होगा और 11 फरवरी को मतगणना होगी। लोकतंत्र का महापर्व शुरू होने के साथ सियासी पारा भी चढ़ने लगा है। उम्मीद है कि पारा गिरने-चढ़ने का रिकॉर्ड बनाने वाली दिल्ली इस बार मतदान का भी नया रिकॉर्ड बनाएगी।

महापर्व का शोर शुरू होने के साथ ही जानिए क्या है हिन्दुस्तान का संकल्प-

1-हम पैसा लेकर खबर (पेड न्यूज) नहीं छापेंगे।
2-हम तथ्यपरक, सही और सच्ची खबर ही छापेंगे।
3-हम न तो किसी खास राजनीतिक दल और न ही किसी खास नेता के प्रचारक हैं। हम किसी के विरोधी  भी नहीं हैं।
4-चुनाव के मैदान में हमारे लिए सभी उम्मीदवार बराबर हैं। चाहे वे किसी राजनीतिक दल के हों या फिर निर्दलीय।
5-हम अपनी खबरों के जरिये न तो किसी को जिताएंगे और न ही किसी को हराएंगे। हम सत्ता पक्ष और विपक्ष को समान प्राथमिकता देंगे।
6-हम किसी भी तरह की दलीय राजनीतिक गतिविधियों में शामिल नहीं होंगे।
7-हम किसी भी राजनेता की चुनावी सभा का कवरेज अपने खर्च पर करेंगे और हम बेबुनियाद बयानों को कतई नहीं छापेंगे।
8-हम नफरत फैलाने वाली जातीय धार्मिक, नस्लीय, भाषाई और साम्प्रदायिक भावनाओं को उकसाने का काम नहीं करेंगे।
9-हम व्यक्तिगत लांछन या अमर्यादित आरोपों को नहीं छापेंगे।
10-समाचार और विज्ञापन अखबार की जान हैं लेकिन हम इन्हें छापने के लिए किसी भी तरह का अनैतिक समझौता नहीं करेंगे।
11-विज्ञापन को हम विज्ञापन की तरह छापेंगे और खबरों को खबरों की तरह।
12-चुनावी विज्ञापनों के नीचे विज्ञापन जरूर लिखेंगे।
13-चुनाव से जुडे़ विज्ञापन परिशिष्ट ‘मीडिया मार्र्केंटग इनिशिएटिव’ की तरफ से होंगे और इसका साफ-साफ उल्लेख होगा। इनका फॉण्ट भी अलग होगा।
14-निष्पक्षता और पारदर्शिता हमारी पहचान है और हम इस पर कायम रहेंगे।

अगर आपको लगे कि हिन्दुस्तान में छपी सामग्री हमारे संकल्प के अनुरूप नहीं है तो हमें तुरंत [email protected] पर ईमेल करें। 

politics, polittics news, political news, politics news hindi, hindi political news, hindi news today, latest news. political news today, election news, maharastra election news, election2024, elecion update, oxbig hindi, oxbig news network

English News

- Advertisement -

More articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisement -

Latest Article

- Advertisement -