नेता विपक्ष उमंग सिंघार ने कहा कि बीजेपी सरकार द्वारा भारी कर्ज लिया जा रहा है और प्रदेश की जनता को कर्ज के बोझ तले दबा दिया गया है। उन्होंने कहा कि सरकार युवाओं की नौकरी, किसानों, दलित, ओबीसी, आदिवासी और महिलाओं के मुद्दे पर बात नहीं करना चाहती है।

मध्य प्रदेश का बजट पेश होने से पहले आज विधानसभा में कांग्रेस विधायकों ने राज्य पर बढ़ते कर्ज के खिलाफ जोरदार विरोध प्रदर्शन किया। नेता विपक्ष उमंग सिंघार और पूर्व मंत्री सचिन यादव के नेतृत्व में कांग्रेस विधायक विधानसभा परिसर में सिर पर कर्ज की गठरी और शरीरों पर बेड़ियां बांधकर पहुंचे। कांग्रेस विधायकों ने बीजेपी सरकार पर जनता पर आर्थिक बोझ डालने का आरोप लगाया।
कांग्रेस विधायकों ने नेता प्रतिपक्ष नेता उमंग सिंघार के नेतृत्व में राज्य पर बढ़ते कर्ज को लेकर सरकार पर हमला बोला और विरोध दर्ज कराया। कांग्रेस विधायक राज्य और आमजन पर बढ़ते कर्ज के बोझ को दर्शाने के लिए काले कपड़े की गठरी सिर पर रखे हुए थे। वहीं शरीर को बेड़ियों से जकड़े हुए थे। कांग्रेस विधायकों ने गांधी प्रतिमा के समक्ष विरोध प्रदर्शन किया।
इस मौके पर नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार ने कहा कि बीजेपी सरकार द्वारा भारी कर्ज लिया जा रहा है और प्रदेश की जनता को कर्ज के बोझ तले दबा दिया गया है। उन्होंने कहा कि आज हर व्यक्ति पर 50 हजार रुपये से ज्यादा का कर्ज हो गया है। मगर सरकार युवाओं की नौकरी, किसानों, दलित, ओबीसी, आदिवासी और महिलाओं के मुद्दे पर बात नहीं करना चाहती। उमंग सिंघार ने आगे कहा कि सरकार सिर्फ कर्ज लेकर घी पी रही है और आम आदमी का हाल ये है कि वो कर्ज की जंजीरों में जकड़कर रह गया है।
राज्य विधानसभा के बजट सत्र के दौरान कांग्रेस विधायकों के तेवर आक्रामक हैं और लगातार सरकार पर हमला बोल रहे हैं। लगातार सदन के बाहर आमजन की समस्याओं को लेकर विरोध प्रदर्शन किया जा रहा है। कांग्रेस ने इससे पहले मंगलवार को बेरोजगारी के मुद्दे पर प्लास्टिक के सांप लेकर प्रदर्शन किया। किसानों को पानी नहीं मिलने पर गेहूं की बालियां लेकर सदन परिसर में पहुंचे। इसी तरह कांग्रेस विधायकों ने नकाब पहनकर भी विरोध प्रदर्शन किया था। कांग्रेस की ओर से राज्य सरकार पर बढ़ते कर्ज को लेकर सरकार को लगातार घेरा जा रहा है। इसी क्रम में आज कर्ज की गठरी लेकर विधानसभा परिसर में पहुंचे।
politics, polittics news, political news, politics news hindi, hindi political news, hindi news today, latest news. political news today, election news, maharastra election news, election2024, elecion update, oxbig hindi, oxbig news network
English News