रायगढ़ के शिवसेना विधायक महेंद्र थोरवे ने बुधवार को अलीबाग में एक कार्यक्रम में कहा कि तीसरे अंपायर (सीएम फडणवीस) ने रायगढ़ के प्रभारी मंत्री पद के फैसले पर रोक लगा दी क्योंकि यह गलत था। इसी दौरान थोरवे ने सांसद सुनील तटकरे को औरंगजेब तक करार दे दिया।

महाराष्ट्र में बीजेपी के नेतृत्व में सत्तारूढ़ महायुति गठबंधन में रार बढ़ती जा रही है। रायगढ़ के प्रभारी मंत्री पद पर विवाद के बीच एकनाथ शिंदे की शिवसेना के विधायक महेंद्र थोरवे ने अजीत पवार की एनसीपी के सांसद सुनील तटकरे को मुगल बादशाह औरंगजेब करार दे दिया है। थोरवे के बयान से रायगढ़ के प्रभारी मंत्री के पद को लेकर सत्तारूढ़ गठबंधन में दोनों दलों के बीच बढ़ती दरार सामने आ गई है।
रायगढ़ के शिवसेना विधायक महेंद्र थोरवे ने बुधवार को अलीबाग में एक कार्यक्रम में कहा कि तीसरे अंपायर (मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस की ओर इशारा) ने रायगढ़ के प्रभारी मंत्री पद के फैसले पर रोक लगा दी क्योंकि यह गलत था। इसी दौरान थोरवे ने सांसद सुनील तटकरे को औरंगजेब तक करार दे दिया।
दरअसल एनसीपीऔर शिवसेना दोनों रायगढ़ के प्रभारी मंत्री पद के लिए दौड़ में हैं। फडणवीस ने महिला और बाल विकास मंत्री और एनसीपी नेता अदिति तटकरे को जिले का प्रभारी मंत्री नियुक्त किया था। हालांकि, रायगढ़ के महाड का प्रतिनिधित्व करने वाले रोजगार गारंटी मंत्री भरत गोगावाले भी जिले के प्रभारी मंत्री बनने की आकांक्षा रखते हैं। शिवसेना की नाराजगी के बाद फडणवीस ने फैसले पर रोक लगा दी।
(पीटीआई के इनपुट के साथ)
politics, polittics news, political news, politics news hindi, hindi political news, hindi news today, latest news. political news today, election news, maharastra election news, election2024, elecion update, oxbig hindi, oxbig news network
English News