पूर्व केंद्रीय मंत्री जॉन बारला TMC में शामिल, कहा- BJP ने आदिवासियों के लिए काम नहीं करने दिया-OxBig Hindi News

Must Read

टीएमसी में शामिल होने के बाद ज़न बारला ने कहा कि बीजेपी में रहने के दौरान मुझे आदिवासी लोगों के हितों के लिए काम करने की अनुमति नहीं दी गई। उन्होंने कहा कि मुझे यकीन है कि ममता बनर्जी के नेतृत्व में मैं आदिवासी आबादी के हितों के साथ न्याय कर सकूंगा।

पूर्व केंद्रीय मंत्री जॉन बारला TMC में शामिल, कहा- BJP ने आदिवासियों के लिए काम नहीं करने दिया
पूर्व केंद्रीय मंत्री जॉन बारला TMC में शामिल, कहा- BJP ने आदिवासियों के लिए काम नहीं करने दिया
user

पश्चिम बंगाल में बीजेपी को बड़ा झटका है। पूर्व केंद्रीय मंत्री जॉन बारला गुरुवार को बीजेपी को छोड़कर तृणमूल कांग्रेस (टीएमसी) में शामिल हो गए। उन्होंने दावा किया कि बीजेपी ने उन्हें आदिवासियों के कल्याण के लिए काम नहीं करने दिया। बारला 2019 में बनी मोदी सरकार में राज्य मंत्री रहे थे।

तृणमूल में आधिकारिक तौर पर शामिल होने के बाद ज़न बारला ने कहा, “बीजेपी में रहने के दौरान मुझे आदिवासी लोगों के हितों के लिए काम करने की अनुमति नहीं दी गई।” उन्होंने कहा, “मुझे यकीन है कि ममता बनर्जी के नेतृत्व में मैं आदिवासी आबादी के हितों के साथ न्याय कर सकूंगा।”

बारला 2019 के लोकसभा चुनाव में पश्चिम बंगाल के अलीपुरद्वार से बीजेपी सांसद चुने गए थे। उन्होंने केंद्र सरकार में अल्पसंख्यक मामलों के राज्य मंत्री के रूप में काम किया था। हालांकि, 2024 के लोकसभा चुनाव में बीजेपी ने बारला की जगह मनोज तिग्गा को अलीपुरद्वार से अपना उम्मीदवार बनाया था, जिसे लेकर उन्होंने खुले तौर पर नाखुशी जाहिर की थी।

पश्चिम बंगाल विधानसभा में मुख्य सचेतक रहे तिग्गा लोकसभा चुनाव जीतने में सफल रहे थे। टिकट कटने के बाद बारला बीजेपी के पश्चिम बंगाल नेतृत्व से दूरी बनाए हुए थे, जिसके चलते उनके भावी राजनीतिक कदम को लेकर अटकलें तेज हो गई थीं। बारला का टीएमसी में शामिल होना बीजेपी के लिए बड़ा झटका माना जा रहा है।

politics, polittics news, political news, politics news hindi, hindi political news, hindi news today, latest news. political news today, election news, maharastra election news, election2024, elecion update, oxbig hindi, oxbig news network

English News

- Advertisement -

More articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisement -

Latest Article

- Advertisement -