मध्यप्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान की लोकप्रिय योजना ‘लाडली बहना योजना’ के बारे में पूछे जाने पर पायलट ने कहा कि अगर योजना इतनी अच्छी थी तो चौहान को मुख्यमंत्री पद से क्यों हटाया गया।
पायलट ने कहा कि एक तरफ बीजेपी मुफ्त में मिलने वाली चीजों को रेवड़ी बताती है और दूसरी तरफ देश के 80 करोड़ लोगों को मुफ्त राशन देने का श्रेय लेना चाहती है।
उन्होंने कहा, ‘‘ कांग्रेस और अन्य दल अगर समाज के वंचित तबके की मदद करना चाहते हैं तो वे उसे रेवड़ियां कहते हैं, जबकि ऐसा करते समय वे खुद को अन्नदाता और दानदाता कहते हैं।’’
पायलट ने कहा,‘‘ भले ही डबल इंजन की सरकार है (राज्य और केंद्र में एक ही पार्टी की) लेकिन मध्यप्रदेश में बेरोजगारी बढ़ रही है और किसान आत्महत्या कर रहे हैं। इसे कौन रोकेगा।’’
जम्मू-कश्मीर के बारे में पूछे गए सवाल का जवाब देते हुए उन्होंने कहा कि राज्य को पूर्ण राज्य का दर्जा मिलना चाहिए।
पीटीआई के इनपुट के साथ
politics, polittics news, political news, politics news hindi, hindi political news, hindi news today, latest news. political news today, election news, maharastra election news, election2024, elecion update, oxbig hindi, oxbig news network
English News