आप ने गोपाल राय को गुजरात का प्रभारी और दुर्गेश पाठक को सह प्रभारी बनाया है। आप ने मनीष सिसोदिया को पंजाब का प्रभारी और सत्येंद्र जैन को सह प्रभारी नियुक्त किया है। इसके अलावा पार्टी ने पंकज गुप्ता को गोवा और संदीप पाठक को छत्तीसगढ़ का प्रभारी बनाया है।

दिल्ली चुनाव में हार के बाद आम आदमी पार्टी (आप) ने शुक्रवार को बड़ा फैसला लेते हुए सौरभ भारद्वाज को पार्टी की दिल्ली ईकाई का अध्यक्ष बनाया है। पार्टी ने उन्हें पूर्व मंत्री और बाबरपुर से विधायक गोपाल राय के स्थान पर दिल्ली का नया प्रदेश अध्यक्ष बनाया है। पार्टी ने दो राज्यों में अध्यक्ष और चार राज्यों में पार्टी प्रभारियों की नियुक्ति भी की है। दिल्ली की जिम्मेदारी मिलने पर सौरभ भारद्वाज ने कहा कि आज के समय में पार्टी के साथ जो खड़ा है, वह 24 कैरेट का सोना है और उनके साथ मिलकर पार्टी का संगठन फिर से खड़ा किया जाएगा। दिल्ली की लगभग आधी जनता ने हमें वोट दिया है। अब हम दिल्लीवालों का ख्याल रखते हुए आम आदमी पार्टी के संगठन का विस्तार करेंगे।
आम आदमी पार्टी की पॉलिटिकल अफेयर्स कमेटी (पीएसी) की बैठक में ये निर्णय लिया गया है। ल्ली में प्रदेश अध्यक्ष में बदलाव ऐसे वक्त में हुआ है जब राजधानी में आप को विधानसभा चुनाव में हार का सामना करना पड़ा है। सौरभ भारद्वाज ने दिल्ली की ग्रेटर कैलाश विधानसभा सीट चुनाव से लड़ा था। लेकिन, उन्हें बीजेपी की शिखा राय के हाथों हार का सामना करना पड़ा था। दिल्ली विधानसभा में ‘आप’ को 22 सीटों पर जीत मिली। वहीं बीजेपी को 48 सीटों के साथ 27 साल बाद राज्य में सरकार बनाने में सफल रही।
इसके अलावा आम आदमी पार्टी ने गोपाल राय को गुजरात का प्रभारी नियुक्त किया है, वहीं दुर्गेश पाठक को सह प्रभारी का जिम्मा दिया गया है। पार्टी ने पंजाब की जिम्मेदारी दिल्ली के पूर्व डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया को दी है। उन्हें राज्य प्रभारी का जिम्मा सौंपा है, जबकि सह प्रभारी सत्येंद्र जैन को नियुक्त किया है। आम आदमी पार्टी ने पंकज गुप्ता को गोवा का प्रभारी और अंकुश नारंग, आभास चंदेला और दीपक सिंगला को सह प्रभारी बनाया है। वहीं पार्टी ने राज्यसभा सांसद संदीप पाठक को छत्तीसगढ़ का प्रभारी बनाया है।
इसके अलावा जम्मू-कश्मीर में आम आदमी पार्टी ने मेहराज मलिक को प्रदेश अध्यक्ष की जिम्मेदारी सौंपी है। बता दें कि मेहराज मलिक घाटी में ‘आप’ के इकलौते विधायक हैं। दिल्ली की पूर्व सीएम आतिशी ने सौरभ भारद्वाज को दिल्ली के प्रदेश अध्यक्ष बनने पर बधाई दी है। साथ ही आतिशी ने गोपाल राय को गुजरात का प्रभारी और दुर्गेश पाठक को सह-प्रभारी बनने पर और पंकज गुप्ता को गोवा का प्रभारी बनने और राष्ट्रीय संगठन मंत्री संदीप पाठक को छत्तीसगढ़ का विशेष प्रभार मिलने पर बधाई दी है।
politics, polittics news, political news, politics news hindi, hindi political news, hindi news today, latest news. political news today, election news, maharastra election news, election2024, elecion update, oxbig hindi, oxbig news network
English News