Year Ender 2024: साल 2024 अपने अंतिम पड़ाव में है. दुनिया नए साल 2025 के इंतजार में है. नया साल जहां कई उम्मीदें, आनंद लेकर आता है तो पुराना साल सुनहरी यादें छोड़ जाता है.
धार्मिक दृष्टि से देखें तो इस साल भारत के मंदिर काफी चर्चा में रहे. कुछ यादगार पल रहे तो कुछ विवादों के कारण चर्चा का विषय बने. आइए जानते हैं भारत को दो प्रसिद्ध मंदिर के बारे में जो साल 2024 में ट्रेंड में क्यों रहे.
2024 में सबसे अधिक चर्चा में रहे भारत के दो मंदिर
राम मंदिर, अयोध्या
22 जनवरी 2024, ये महज तारीख नहीं बल्कि वो ऐतिहासिक दिन था जो हर हिंदू के जहन में जन्मों जन्मांतर तक याद रहेगा. पीड़ियों तक इसकी चर्चा होगी, क्योंकि इस दिन राम जन्मभूमि अयोध्या में राम लला की भव्य राम मंदिर में प्राण प्रतिष्ठा हुई थी. अयोध्या में राम मंदिर निर्माण का सफर काफी चुनौतियों भरा रहा है. बाबरी विवाद, आदालतों में चली लंबी लड़ाई और फिर शीर्ष अदालत के फैसले के बाद मंदिर का निर्माण हुआ.
कैसी है रामलला की नई मूर्ति
अयोध्या में राम मंदिर की कयाकल्प के साथ नई मूर्ति की स्थापना भी हुई. अब पुरानी मूर्ति के साथ यहां 5 साल के रामलला की नई मूर्ति भी विराजमान हैं. इनकी मूर्ति का निर्माण श्याम शिला से हुआ है, जिसका रंग काला होता है. इस मूर्ति में बालत्व, देवत्व और एक राजकुमार तीनों की छवि दिखाई देती है. कमल दल पर खड़ी मुद्रा में मूर्ति, हाथ में तीर और धनुष है, मूर्ति का वजन करीब 200 किलोग्राम है। इसकी कुल ऊंचाई 4.24 फीट, जबकि चौड़ाई तीन फीट है.
अयोध्या में राम मंदिर का इतिहास हजारों साल तक रहे, इसके लिए मंदिर के गर्भगृह की 200 फीट गहराई में टाइम कैप्सूल रखा जाएगा. इसमें मंदिर की पूरी डिटेल होगी, ताकि भविष्य में जन्मभूमि और राम मंदिर का इतिहास देखा जा सके और कोई विवाद नहीं हो.
तिरुपति बालाजी मंदिर, आंध्र प्रदेश
इस साल राम मंदिर के बाद विश्व प्रसिद्ध आंध्र प्रदेश का तिरुपति बालाजी मंदिर भी काफी चर्चा में रहा. तिरुपति बालाजी मंदिर दुनिया के सबसे अमीर मंदिरों में से एक माना जाता है. तिरुपति मंदिर के प्रसादम (लड्डू) में जानवरों की चर्बी और मछली का तेल मिलने के दावे के कारण ये मंदिर चर्चा का विषय रहा.
तिरुपति बालाजी में चढ़ने वाले लड्डू के प्रसाद की काफी मान्यता है और हर रोज लाखों की संख्या में लड्डू बनते हैं. प्रसादम लड्डू को तिरुपति बालाजी की कृपा के रूप में भी देखा जाता है. ऐसी मान्यता है कि इस लड्डू को बतौर प्रसाद लिए बिना तिरुपति बालाजी का दर्शन अधूरा होता है.
Hindu Calendar December 2024: हिंदू कैलेंडर दिसंबर 2024, जानें पूरे माह के व्रत-त्योहार, शुभ मुहूर्त और ग्रह-गोचर
Disclaimer: यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना जरूरी है कि ABPLive.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें.
lifestyle, hindi lifestyle news, hindi news, hindi news today, latest hindi news, hindi news, hindi news today,
English News