कैसे दें अपने चाहने वालों को कॉम्प्लिमेंट? ये टॉप-20 मैसेज आएंगे आपके बेहद काम

Must Read

20 Best Compliments : कॉम्प्लिमेंट…यानी तारीफ करना. एक छोटा सा भी कॉम्प्लिमेंट जादुई हो सकता है. घर हो या दफ्तर, फ्रेंडशिप या रोमांटिक रिलेशन, हर किसी की इच्छा होती है कि उसका रिश्ता मजबूत और गहरा हो. दोस्ती अच्छी चले, घर वाले हमारी हर बात समझें, ऑफिस में फ्रेंडली माहौल हो और पार्टनर खूब प्यार करे. इन सभी का फॉर्मूला कॉम्प्लिमेंट हो सकता है.

जी हां, एक छोटी सी तारीफ किसी को खुशी दे सकती है, उसका दिन बना सकती है. इसीलिए हर साल 1 मार्च को वर्ल्ड कंप्लीमेंट डे (World Compliment Day 2025 ) मनाया जाता है, जिसका मकसद प्रशंसा करना है. तो चलिए आप भी इसमें देर मत करिए और फटाफट अपने चाहने वालों को कॉम्प्लिमेंट दे डालिए. यहां आपके लिए टॉप-20 मैसेज जो इसमें आपकी मदद कर सकते हैं.

यह भी पढ़ें : टीवी या फोन दिखाकर बच्चे को खाना खिलाते हैं आप? जान लीजिए ये कितना खतरनाक

टॉप-20 कॉम्प्लिमेंट्स मैसेज

फ्रेंड्स के लिए कॉम्प्लिमेंट्स

1. तुम मेरा दिन शानदार बना देते हो.

2. तुम ही मेरे जिगरी यार हो.

3. भाई तुम न होते तो क्या होता.

4. तुम्हारी मस्ती मेरा दिन बना देती है यार

फैमली के लिए कॉम्प्लिमेंट्स

5. आप सभी के रहते मैं एकदम सेफ और खुश फील करता हूं.

6.आपके साथ लंच करना सचमुच मजेदार होता है.

7. मैं बहुत भाग्यशाली हूं कि आप मेरी फैमिली हैं.

8. हमारी फैमिली इतनी बेहतर है क्योंकि आप इसमें हैं.

कलीग के लिए कॉम्प्लिमेंट्स

9. आप काफी हार्ड वर्किंग और स्मार्ट हैं.

10. आप हमारी टीम के लिए एनर्जी बूस्टर की तरह हैं.

11. आपके बिना टीम ये काम नहीं कर सकती थी. आपकी क्रिएटिविटी कमाल की है.

मेल पार्टनर के लिए कॉम्प्लिमेंट्स

13. वाह क्या हेयरकट है, आप तो काफी स्मार्ट लग रहे हैं.

14. आप कमाल के शेफ हैं. आपकी ये रेसिपी तो WoW है.

15. आपकी स्माइल मुझे बहुत अच्छी लगती है.

16. आप तो काफी फिट दिख रहे हैं, क्या कर रहे हैं आजकल?

फीमेल पार्टनर के लिए कॉम्प्लिमेंट्स

17. वो कलर तुम पर जंचता है.

18. मुझे पता है तुम कुछ भी कर सकती हो.

19. तुम तो काफी टेस्टी खाना बनाती हो.

20. अपनी प्यारी सी आवाज में कोई गाना सुनाओ.

यह भी पढ़ें : इडली खाने से भी हो सकता है कैंसर? जानें किसने किया ये दावा, जिसके बाद शुरू हो गई जांच

lifestyle, hindi lifestyle news, hindi news, hindi news today, latest hindi news, hindi news, hindi news today,

English News

- Advertisement -

More articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisement -

Latest Article

- Advertisement -