लगातार कम भूख लगना कैंसर के लक्षण है इस बात की हम पुष्टी नहीं कर रहे हैं लेकिन लगातार भूख की कमी, बिना खाए भी पेट का भरा-भरा लगना कैंसर के शुरुआती लक्षण हो सकते हैं. जिन लोगों का कैंसर का इलाज चल रहा है उनमें भी इस तरह के लक्षण दिखाई देते हैं. कैंसर के शुरुआती लक्षण मतली, थकान हो सकते हैं, ये सभी भूख को दबा सकते हैं. अगर आप वेटलॉस जर्नी पर है तो इसके कारण वजन कम होना मामूली बात है लेकिन अचानक से आपकी भूख कम हो रही है तो इसके पीछे का कारण गंभीर समस्या हो सकती है.
क्यों कम होने लगती है भूख
शरीर में जब किसी भी तरह की डिसफंक्शनिंग शुरू होती है तो भूख कम लगने लगती है. जैसे बुखार, कैंसर, क्रानिक लिवर की बीमारी, किडनी की बीमारी, कुपोषण और स्ट्रेस सहित कई साइकॉलोजिकल रीज़न के कारण भी एपेटाइट कम होने लगता है. कई बार खाना में गैप के कारण थकान, कमज़ोरी, लो ब्लड प्रेशर (low blood pressure) और लो एनर्जी के कारण हो सकता है.
दिनभर भूख ना लगना इस बीमारी का संकेत तो नही?
अगर आपको भूख ही नही लग रही है तो शरीर में धीरे-धीरे कमजोरी आने लग जाएगी. जिससे आप किसी बीमारी का शिकार भी हो सकते हैं. इससे कुछ मामलों में कुपोषण बढ़ सकता है. यदि दिनभर भूखे रहने के बाद आपका वजन कम होने लगे, तो जितनी जल्दी हो सके, डॉक्टर से संपर्क करना चाहिए. इससे पहले आपको कोई और बीमारी जकड़ लें तो जरुरी है कि डॉक्टर से परामर्श लें.
ये भी पढ़ें: एनर्जी का पावर हाउस है दूध-मखाना, रोज खाना शुरू कर दें तो नहीं होंगे ये दिक्कतें
खाने में गड़बड़ सेहत के लिए हो सकती है खतरनाक
आपकी खराब भूख, अवसाद, एनोरेक्सिया नर्वोसा या बुलिमिया जैसी खाने की गड़बड़ी की बड़ी वजह हो सकती है. भूख न लगने का कारण आपका दवाई खाना भी हो सकता है. मेंटल स्ट्रेस भूख को कम कर देता है. काम का स्ट्रैस और वर्कलोड भूख न लगने की मुख्य वजह है. अगर रोजाना कोई दवाई खा रहे हैं तो इससे भी सेहत पर फर्क पड़ता है. मानसिक स्वास्थ्य की स्थिति का कनेक्शन भी आपकी भूख पर निर्भर करता है. इसलिए जितना जल्दी हो सके अपने दिमाग को फ्रेश रखें.
Disclaimer: यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना जरूरी है कि ABPLive.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें.
ये भी पढ़ें:क्या आपको भी लग गई है बार-बार हाथ धोने वाली आदत? जान लें ये कितना सही
lifestyle, hindi lifestyle news, hindi news, hindi news today, latest hindi news, hindi news, hindi news today,
English News