ऐसे लक्षण आएं नजर तो समझ लें हो गया अस्थमा, तुरंत कराएं ये टेस्ट

Must Read

World Asthma Day : हर साल मई के पहले मंगलवार (Tuesday) को वर्ल्ड अस्थमा डे मनाया जाता है. आज 6 मई को यह दिन है. इसका मकसद है लोगों को अस्थमा के बारे में अवेयर करना, इसके लक्षण, कारण और बचाव के उपाय बताना. अस्थमा एक ऐसी बीमारी है,जो  धीरे-धीरे बढ़ती है. अगर समय पर इस पर ध्यान न दिया जाए, तो यह जानलेवा भी हो सकती है. ऐसे में आइए जानते हैं किन लक्षणों को देखकर अलर्ट हो जाना चाहिए और तुरंत टेस्ट के लिए जाना चाहिए.

अस्थमा क्या है?

ऐसे लक्षण दिखें तो हो जाएं अलर्ट

लगातार खांसी, खासकर रात में या सुबह जल्दी

सांस लेने में तकलीफ या घुटन जैसा महसूस होना

सीने में जकड़न या भारीपन

तेज सांस चलना या हांफना

हल्की मेहनत में भी थक जाना

अस्थमा के लिए कौन से टेस्ट कराए जाते हैं

1. स्पाइरोमेट्री टेस्ट (Spirometry Test) फेफड़ों की कार्यक्षमता को जांचने वाला सबसे कॉमन टेस्ट है.

2. पीक फ्लो मीटर टेस्ट (Peak Flow Test) सांस छोड़ने की ताकत को मापता है. इससे पता चलता है कि आपकी सांस की नलियां कितनी ब्लॉक हैं.

3. एलर्जी टेस्ट (Allergy Test) से अस्थमा एलर्जी का ट्रिगर होना पता चलता है.

4. FeNO टेस्ट (Fractional exhaled nitric oxide) में फेफड़ों के सूजन का माप किया जाता है, जो अस्थमा का संकेत हो सकता है.

अस्थमा का इलाज क्या है

डॉक्टर्स के अनुसार, अस्थमा का पक्का इलाज नहीं है, लेकिन सही दवाओं और लाइफस्टाइल से इसे कंट्रोल में रखा जा सकता है. इनहेलर, नेबुलाइजर और एंटी-एलर्जिक दवाएं आमतौर पर इस्तेमाल की जाती हैं. सबसे जरूरी है ट्रिगर से बचना जैसे धूल, धुआं, पालतू जानवरों के बाल, ठंडी हवा और तेज परफ्यूम.

Disclaimer: खबर में दी गई कुछ जानकारी मीडिया रिपोर्ट्स पर आधारित है. आप किसी भी सुझाव को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह जरूर लें. 

यह भी पढ़ें : पूरी तरह शुगर छोड़ने के फायदे तो जान गए होंगे, अब जान लीजिए क्या है इसके नुकसान

 

Check out below Health Tools-
Calculate Your Body Mass Index ( BMI )

Calculate The Age Through Age Calculator

lifestyle, hindi lifestyle news, hindi news, hindi news today, latest hindi news, hindi news, hindi news today,

English News

- Advertisement -

More articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisement -

Latest Article

- Advertisement -