न किट, न डॉक्टर! क्या सिर्फ नमक से जान सकते हैं कि प्रेगनेंट हैं या नहीं?

Must Read

Salt Pregnancy Test : प्रेगनेंसी का पता अक्सर दूसरे महीने चलता है. पीरियड्स मिस होने के बाद इसका अंदाजा लगता है. जिसके बाद महिलाएं प्रेगनेंसी टेस्ट करती हैं. इसके लिए यूरिन टेस्ट (Urine Test for Pregnancy) और ब्लड टेस्ट की जरूरत पड़ती है. ज्यादातर महिलाएं प्रेगनेंसी कंफर्म करने के लिए घरेलू लेवल पर टेस्ट करती हैं. इन टेस्ट रिजल्ट पर बहुत सी महिलाओं को भरोसा होता है लेकिन इसके बाद डॉक्टर्स के कंफर्म करने की जरूरत भी पड़ती है.

प्रेगनेंसी का पता लगाने के लिए मेडिकल साइंस ने Home Pregnancy Test Kits बनाए हैं लेकिन घरेलू नुस्खे भी अपनाए जाते हैं. इनमें से एक है नमक से प्रेगनेंसी टेस्ट. सवाल उठता है कि क्या वाकई नमक से पता चल सकता है कि कोई महिला प्रेगनेंट है या नहीं. आइए जानते हैं…

नमक से प्रेगनेंसी टेस्ट कैसे किया जाता है

इस टेस्ट के लिए सुबह का पहला यूरिन सैंपल, एक साफ कटोरी और थोड़ा सा सामान्य नमक चाहिए. इसे करनेके लिए कटोरी में यूरिन रखकर, उसमें 2-3 चुटकी नमक मिलाएं. 5-10 मिनट तक इंतजार करें. माना जाता है कि अगर नमक मिलाने के बाद दूध जैसा गाढ़ापन या झाग बनता है, तो टेस्ट पॉजिटिव है. अगर कोई खास बदलाव न दिखे, तो टेस्ट नेगिटिव माना जाता है.

क्या नमक से प्रेगनेंसी टेस्ट सही होता है

मेडिकल एक्सपर्ट्स और गायनोलॉजिस्ट्स का कहना है कि नमक से प्रेगनेंसी टेस्ट करना साइंटिफिक तौर पर साबित नहीं है. यह सिर्फ एक किचन मिथ है, जिसकी कोई साइंटिफिक रिलायबिलिटी नहीं है. यूरिन में hCG हार्मोन की मात्रा देखकर ही प्रेगनेंसी का सही-सही पता चलता है और इसके लिए होम प्रेगनेंसी टेस्ट किट या लैब टेस्ट ही भरोसेमंद होते हैं.

जब भरोसेमंद नहीं तो क्यों इतना पॉपुलर है ये तरीका

गांवों और छोटे कस्बों में जहां प्रेगनेंसी किट्स (Pregnancy Kits) आसानी से उपलब्ध नहीं होतीं, वहां महिलाएं इस तरह के देसी तरीकों का सहारा लेती हैं. सोशल मीडिया और यूट्यूब पर भी कई बार ऐसे टेस्ट्स को दिखाया जाता है, जिससे लोगों में उत्सुकता बढ़ती है. नमक से प्रेगनेंसी टेस्ट करना भले ही आसान और सस्ता तरीका लगे, लेकिन यह 100% सही और भरोसेमंद नहीं है.अगर आप सच में प्रेगनेंसी को लेकर संदेह में हैं, तो फार्मेसी से प्रेगनेंसी टेस्टकिट लें या गायनोलॉजिस्ट्स से संपर्क करें और ब्लड टेस्ट से कन्फर्मेशन लें.

Disclaimer: खबर में दी गई कुछ जानकारी मीडिया रिपोर्ट्स पर आधारित है. आप किसी भी सुझाव को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह जरूर लें.

यह भी पढ़ें : कौन सी सनस्क्रीन रहेगी आपके लिए सही? खरीदने से पहले जान लीजिए यह बात

 

Check out below Health Tools-
Calculate Your Body Mass Index ( BMI )

Calculate The Age Through Age Calculator

lifestyle, hindi lifestyle news, hindi news, hindi news today, latest hindi news, hindi news, hindi news today,

English News

- Advertisement -

More articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisement -

Latest Article

- Advertisement -