प्रेग्नेंसी के दौरान संबंध बनाने चाहिए या नहीं? एक्सपर्ट से जानें सही बात

Must Read

Physical Relations During Pregnancy: प्रेग्नेंसी एक ऐसा समय है जब महिलाओं को बहुत से शारीरिक और मानसिक बदलावों का सामना करना पड़ता है. इस दौरान शरीर का खास ख्याल रखना पड़ता है. कई महिलाएं और उनके पार्टनर अक्सर यह सवाल करते हैं कि प्रेग्नेंसी में संबंध बनाना चाहिए या नहीं. क्या इससे गर्भ में पल रहे बच्चे पर कोई असर पड़ सकता है या मां को कुछ नुकसान पहुंच सकता है. आइए जानते हैं एक्सपर्ट्स इस बारे में क्या कहते हैं..

यह भी पढ़ें :दूध पीते ही सो क्यों जाते हैं छोटे बच्चे? मेडिकल साइंस से जानिए वजह

प्रेग्नेंसी में संबंध बनाना चाहिए या नहीं

गायनेकोलॉजिस्ट्स के अनुसार, यह सवाल सबसे कॉमन है. इसका जवाब भी सामान्य तौर पर हां ही है. अगर प्रे्ग्नेंसी में कोई दिक्कत नहीं है तो इस दौरान दौरान संबंध बना सकते हैं. यह सुरक्षित (Low-Risk) माना जाता है. शरीर में कुछ हार्मोनल बदलाव हो सकते हैं, जिससे संबंध बनाने की इच्छा हो सकती है लेकिन इससे घबराने की जरूरत नहीं है क्योंकि गर्भ में शिशु पर इसका कोई निगेटिव असर नहीं पड़ता है.

क्योंकि वह गर्भाशय (Uterus) में सुरक्षित रहता है. इसके अलावा,  प्रेग्नेंसी के दौरान शरीर में बदलाव आ सकते हैं, लेकिन सामान्य तौर पर यह पूरी तरह सेफ होते हैं. हालांकि, कुछ स्थितियों में बिना डॉक्टर की सलाह के संबंध बनाना रिस्की हो सकता है.

प्रेग्नेंसी में कब संबंध नहीं बनाने चाहिए

प्लेसेंटा प्रिविया (Placenta Previa)

प्रीमैच्योर लेबर का खतरा

पहले मिसकैरेज का हिस्ट्री

वेजाइनल ब्लीडिंग या डिस्चार्ज

जुड़वां बच्चे या हाई-रिस्क प्रेग्नेंसी

कब-कब असहज महसूस हो सकता है

प्रेग्नेंसी के पहले तिमाही (3 months) में थकान, मिचली और हार्मोनल बदलाव के कारण इच्छा कम हो सकती है. वहीं दूसरी तिमाही में बहुत सी महिलाएं ज्यादा आराम महसूस करती हैं. तीसरी तिमाही में पेट का आकार बढ़ जाने से पोजिशन चुनने में सावधानी रखनी चाहिए.

पार्टनर से बातचीत जरूरी है

इस दौरान फिजिकल इंटीमेसी से ज्यादा जरूरी है, एक-दूसरे की भावनाओं को समझना. अगर किसी वजह से मन नहीं है या शरीर तैयार नहीं है, तो जोर डालना गलत है. कपल्स को खुलकर बात करनी चाहिए और एक-दूसरे की सहमति का सम्मान करना चाहिए.

Disclaimer: खबर में दी गई कुछ जानकारी मीडिया रिपोर्ट्स पर आधारित है. आप किसी भी सुझाव को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह जरूर लें. 

यह भी पढ़ें : पूरी तरह शुगर छोड़ने के फायदे तो जान गए होंगे, अब जान लीजिए क्या है इसके नुकसान

 

 

Check out below Health Tools-
Calculate Your Body Mass Index ( BMI )

Calculate The Age Through Age Calculator

lifestyle, hindi lifestyle news, hindi news, hindi news today, latest hindi news, hindi news, hindi news today,

English News

- Advertisement -

More articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisement -

Latest Article

- Advertisement -