शरीर की नसें क्यों दिखती हैं नीली? जानिए इसके पीछे का दिलचस्प साइंस

Must Read

Blue Veins Under Skin: क्या आपने कभी गौर किया है कि, हमारी त्वचा के नीचे दिखाई देने वाली नसें अक्सर नीली रंग की क्यों लगती हैं? जबकि हम सब जानते हैं कि, खून लाल रंग का होता है. तो फिर ऐसा क्या है जो इन नसों को नीला दिखाता है? क्या हमारे शरीर में कहीं नीला खून बह रहा है? इसे लेकर कई लोग उलझन में रहते हैं. लेकिन इसके पीछे का जवाब न तो कोई बीमारी है और न ही कोई रहस्य. बल्कि यह विज्ञान की एक बेहद दिलचस्प बात है. इसलिए आज हम इसी रोचक साइंस को आम भाषा में समझाएंगे. 

सबसे पहले एक बात साफ कर लें, हमारी नसों में बहने वाला खून नीला नहीं होता. खून हमेशा लाल रंग का होता है, चाहे वह ऑक्सीजन से भरपूर हो या ऑक्सीजन रहित हो. फर्क सिर्फ इतना होता है कि ऑक्सीजन वाला खून चमकीला लाल होता है, जबकि ऑक्सीजन रहित खून थोड़ा गहरा गाढ़ा लाल. तो फिर नसें नीली क्यों दिखती हैं?

ये भी पढ़े- जिम करने के साथ जंक फूड खाने से नहीं बढ़ता है मोटापा? ये रहा जवाब

त्वचा और प्रकाश की चालाकी क्या है?

जब सूरज की रोशनी या बल्ब की रौशनी हमारी त्वचा पर पड़ती है, तो उसमें मौजूद सभी रंग त्वचा से टकराते हैं. इसके बाद त्वचा कुछ रंगों को सोख लेती है और कुछ को वापस बाहर भेजती है. इसलिए जब हम नसों को देखते हैं, तो उनमें से अधिकतर नीली रोशनी हमारे आंखों तक पहुंचती है और हमें लगता है कि नसें नीली हैं. 

नसों की गहराई का भ्रम क्या है? 

हमारी त्वचा के नीचे नसें थोड़ी गहराई पर होती हैं. गहराई में मौजूद चीजों को देखने पर अक्सर उनका रंग हमारी आंखों को अलग दिखता है, क्योंकि उस तक पहुंचने वाली रोशनी का रास्ता ज्यादा लंबा होता है. इससे भी नसें नीली दिख सकती हैं, जबकि असल में उनका रंग वैसा नहीं होता. 

आंखों और दिमाग का खेल

हमारी आंखें और दिमाग मिलकर एक तरह की “कलर प्रोसेसिंग” करते हैं. नसों की जगह, आस-पास की त्वचा का रंग और लाइट की दिशा, ये सभी मिलकर दिमाग को ये संकेत देते हैं कि, नस नीली है.
असल में ये एक ऑप्टिकल इल्यूजन होता है. 

क्या नीली नसें किसी बीमारी का संकेत हैं?

नीली नसें पूरी तरह से सामान्य होती हैं। अगर नसें बहुत ज्यादा उभरी हुई लगें, दर्द हो या सूजन महसूस हो, तो डॉक्टर से परामर्श जरूरी है.

नीली नसों को देखकर डरने की जरूरत नहीं है. ये विज्ञान और प्रकाश की आंखों के साथ एक छोटी सी चालाकी है, ना कि शरीर में कुछ गड़बड़ होने का संकेत. अगली बार जब कोई पूछे कि “भाई, नसें नीली क्यों दिखती हैं?” तो अब आप न सिर्फ जवाब दे पाएंगे, बल्कि साइंस के मजेदार पहलू को भी बता पाएंगे. 

यह भी पढ़ें : पूरी तरह शुगर छोड़ने के फायदे तो जान गए होंगे, अब जान लीजिए क्या है इसके नुकसान

Disclaimer: खबर में दी गई कुछ जानकारी मीडिया रिपोर्ट्स पर आधारित है. आप किसी भी सुझाव को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह जरूर लें.

Check out below Health Tools-
Calculate Your Body Mass Index ( BMI )

Calculate The Age Through Age Calculator

lifestyle, hindi lifestyle news, hindi news, hindi news today, latest hindi news, hindi news, hindi news today,

English News

- Advertisement -

More articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisement -

Latest Article

- Advertisement -